नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में आज से दो दिवसीय हिमालयन इको साहित्य महोत्सव का आगाज हो गया है. इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए देश और विदेश से कई साहित्यकार नैनीताल पहुंच रहे हैं. महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को साहित्य के प्रति आकर्षित करना है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग साहित्य के क्षेत्र में काम करें और अपने क्षेत्र के साहित्य को देश और दुनिया के सामने ला सकें.
नैनीताल में हिमालयन इको नाम से चौथी बार आयोजित हो रहे साहित्य महोत्सव में उत्तराखंड के जाने-माने साहित्यकार पुष्पेश पंत भी मौजूद रहे. साथ ही नॉर्थन आईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल समेत देशभर के साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं और साहित्य को एक-दूसरे के साथ साझा किया. इस मौके पर पुष्पेश ने कहा कि साहित्यकार साहित्यकारों की खोज करता है, जिस वजह से इस तरह के महोत्सव हो पाते हैं. पुष्पेश ने कहा की इस तरह के महोत्सव मानो एक कुंभ का मेला है और यहां साहित्य प्रेमी आसानी से मिल सकते हैं.
पढ़ें: हल्द्वानी में डेंगू से अबतक 19 लोगों की मौत, 2487 मरीज अस्पताल में भर्ती
वहीं, साहित्य महोत्सव का आयोजन करवा रही हिमालयन इको की जाह्नवी प्रसाद ने कहा कि अगले साल भारत के प्रतिभागी नॉर्थन आईलैंड जाएंगे. जहां वे सभी भारत के साहित्य को साझा करेंगे. जिससे की भारत के साहित्य और रचनाओं को देश-विदेश तक पहुंचाया जा सके. साथ ही जाह्नवी ने कहा कि इस बार कार्यक्रम में कुमाऊं के साहित्य पर विशेष जोर दिया जा रहा है.