नैनीताल: नए साल 2020 के स्वागत के लिए सरोवर नगरी पर्यटकों से गुलजार होने लगी है. नये साल का जश्न और और सुहाना मौसम नैनीताल के माहौल को और भी खूबसूरत बना रहे हैं. जिसे देखते हुए देश के कोने-कोने से पर्यटकों ने यहां पहुंचना शुरू कर दिया है. नए साल के जश्न से पहले पर्यटक यहां के अलग-अलग स्थानों पर जाकर समय व्यतीत कर रहे हैं.
नए साल के जश्न के लिए पर्यटक नैनीताल पहुंचने लगे हैं. यहां के चिड़ियाघर (जू) में इन दिनों पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. पर्यटक चिड़ियाघर में गुलदार, भालू, बाघ समेत पहाड़ी पशु-पक्षियों का दीदार कर नैनीताल की शांत और हसीन वादियों का लुफ्त उठा रहे हैं. नैनीताल पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों कोहरे और ठंड का कहर है. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र की अधिसूचना जारी, 7 जनवरी को बुलाया गया सत्र
नैनीताल पहुंचे पर्यटकों का कहना है यहां की शांत वादियां और दूर-दूर तक फैली बर्फ से ढकी चोटियां इस जगह को स्वर्ग सा बनाती है. जिसके कारण उन्हें यहां आना काफी अच्छा लगता है. पर्यटकों का कहना है कि वे यहां शहर की भाग-दौड़ से दूर शांति महसूस कर रहे हैं.
पढ़ें- देहरादून: रैली के दौरान उपद्रवियों को लेकर कांग्रेस सतर्क, बीजेपी ने भी दी नसीहत
वहीं, पर्यटकों की आमद से नैनीताल के सभी पर्यटन कारोबारी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. कारोबारियों का मानना है कि साल के अंत और न्यू इयर में बेहतर कारोबार होनी की उम्मीद है. सालभर वीरान रहने वाले नैनीताल के आसपास के पर्यटक स्थल रामगढ़, मुक्तेश्वर, धानाचुली, भीमताल भवाली इन दिनों नए साल के जश्न के चलते पर्यटकों से गुलजार हैं.