नैनीताल: उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम ने करवट बदली है. जिससे कई जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है. मौसम के बदलाव से एक ओर तापमान गिर गया है वहीं ठंड में भी इजाफा हो गया है. इधर, बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की भी आवाजाही भी प्रदेश में शुरू हो गई है.
सरोवर नगरी नैनीताल भी इन दिनों सफेद चादर की आगोश में लिपटी हुई है.नैनीताल समेत आसपास के पहाड़ी क्षेत्र मुक्तेश्वर, रामगढ़, धानाचुली, पर्यटकों की आमद से गुलजार होने लगे हैं. पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में सरोवर नगरी का रुख कर रहे हैं. पर्यटकों को देखकर कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
पढ़ें-देहरादून: अंतरराज्यीय गैंग के दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, सरगना फरार
जहां एक तरफ बर्फबारी से पर्यटक और कारोबारियों में खुशी हैं तो वहीं दूसरी ओर शहरों से दूर रहने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए बर्फबारी कई दिक्कतें लेकर आई है. बर्फबारी की वजह से गांव के रास्ते पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. उन्हे रोजमर्रा की चीजों के लिए घंटों पैदल चलना पड़ रहा है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि बर्फबारी के कारण बंद सड़कों को खोलने का काम लगातार किया जा रहा है. लिंक मार्गों को खोलने के लिए आसपास के क्षेत्रों में करीब 12 जेसीबी मशीनें लगाई गई है.