नैनीताल: विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे युवाओं का सपना जल्द पूरा होने जा रहा है. अब कुमाऊं विश्वविद्यालय यूएसए समेत कई अन्य देशों के साथ एमओयू साइन करने जा रहा है, जिससे यहां के छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई कर सकें. इसी को लेकर विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं को स्नातक की पढ़ाई के बाद विदेश भेजने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति एनके जोशी ने बताया कि वह अमेरिका समेत कनाडा, यूनाइटेड किंगडम व अन्य देशों की कई जानी-मानी यूनिवर्सिटी के साथ बात कर रहे हैं. हमारा मकसद है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को 3 साल की डिग्री लेने के बाद एक साल की पढ़ाई विदेशों के विश्वविद्यालयों से कराई जा सके. ऐसे में छात्र-छात्राओं को विदेश में पढ़ाई करने का मौका मिल सकेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर की डिग्री भी प्राप्त होगी.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: लॉकडाउन उल्लंघन में 20 हजार से ज्यादा गिरफ्तारियां
कुलपति एनके जोशी ने बताया कि विदेशों में स्नातक की पढ़ाई चार साल की होती है. भारत में स्नातक की पढ़ाई केवल तीन साल की होती है. ऐसे में कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को तीन साल भारत में पढ़ाने के बाद चौथे साल की पढ़ाई के लिए विदेश के विश्वविद्यालयों में भेजा जाएगा. वहां इन छात्र-छात्राओं को सीधे फोर्थ ईयर में प्रवेश मिलेगा. कुमाऊं विवि के इन छात्रों को डुअल डिग्री प्राप्त होगी और छात्रों को फायदा भी होगा.