कालाढूंगी : वन प्रभाग के तराई पश्चिमी चुनाखान में आज शाम 13 साल की ममता को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया. ममता घर के बाहर बर्तन धो रही थी तभी गुलदार ने अचानक ममता पर हमला कर दिया. ग्रामीणों के हल्ला मचाने के बाद गुलदार ममता को छोड़कर भाग गया.
बता दें आज शाम 5 बजे चुनाखन रेंज के मदनबेल गांव में घर के बाहर बर्तन धो रही 13 साल की ममता पर गुलादार ने हमला कर दिया. जिसके बाद गुलदार बच्ची को जंगल की ओर ले जाने लगा. तभी ग्रामीणों ने गुलदार को देखकर हल्ला मचाना शुरू कर दिया. जिससे घबराकर गुलदार बच्ची को रास्ते में ही छोड़कर जंगल की ओर भाग गया.
पढ़ें- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित, 20 जून से होंगी बची हुई परीक्षाएं
जब ग्रामीण ममता के पास पहुंचे तब तक वह दम तोड़ चुकी थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
पढ़ें- श्रीकोट-कोटी मोटर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुई बस, चालक की मौत
बता दें ममता के पिता की कुछ साल पहले लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी. ममता, अपने भाई और मां के साथ मामा के घर में रहती थी. घटनास्थल पर पहुंचे तराई पश्चिमी के रेंज धिकारी संतोष पंथ ने बताया कि गुलादार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की तैयारी की जा रही है.