ETV Bharat / city

MBBS छात्रा शिवानी की आत्महत्या का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, उच्चस्तरीय जांच की मांग

author img

By

Published : Aug 23, 2019, 11:13 PM IST

श्रीनगर के कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा शिवानी की आत्महत्या का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है. शिवानी के पिता ने नैनीताल हाई कोर्ट में याचिका दायर कर उनकी बेटी की मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है.

नैनीताल हाईकोर्ट

नैनीताल: श्रीनगर के कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा की आत्महत्या का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है. छात्रा के पिता ने नैनीताल हाई कोर्ट में याचिका दायर कर उनकी बेटी की मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है. साथ ही छात्रा के पिता ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की भी मांग की है. वहीं, शिवानी के पिता ने कॉलेज और पुलिस पर मामले में पर्दा डालने का भी आरोप लगाया है.

बता दें कि उधम सिंह नगर निवासी हरीश बंसल की 23 वर्षीय पुत्री शिवानी बंसल राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी. 24 फरवरी 2018 को शिवानी की लाश कॉलेज के हॉस्टल में फंदे से लटकी हुई मिली थी. इस दौरान उसके कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. जिसमें उसने अपने लिखा था कि वह एमबीबीएस की पढ़ाई नहीं करना चाहती थी. साथ ही सुसाइड नोट में उसने अपने परिजनों से माफी भी मांगी थी और लिखा था कि उसका मकसद खिलाड़ी बनना था.

पढ़ें: जल्द हाईटेक होगा दून रेलवे स्टेशन, पूरी हुई सभी औपचारिकताएं

शिवानी के परिजनों ने सुसाइड नोट पर संदेह जाहिर कर उसको आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था. जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. मृतका के पिता का आरोप है कि मौत के 12 घंटे बाद उन्हें घटना की सूचना दी गई. साथ ही कहा कि उनकी बेटी बचपन से ही मेधावी छात्रा रही थी, जो सुसाइड नोट दिया गया है वह उनकी शिवानी का लिखा हुआ नहीं है.

शिवानी के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्री की हत्या कर उसे लटकाया गया था. कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवानी की हत्या पर पर्दा डालने के लिए घटना को आत्महत्या का रूप दिया गया. साथ ही कहा कि कॉलेज और पुलिस इस मामले को रफादफा करने में जुटी है.

हरीश बंसल ने कहा कि शिवानी के शव को निकालने के लिए जिस कमरे के वेंटिलेटर की जाली काटी गई पुलिस ने उसकी वीडियो क्यों नहीं बनाई. जांच में हो रही देरी से साक्ष्य मिटने का अंदेशा है. हरीश ने कहा कि उनके द्वारा की जा रही न्यायिक कार्रवाई से उन्हें जान का खतरा है, जिसके लिए उन्होंने एसएसपी उधम सिंह नगर से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

नैनीताल: श्रीनगर के कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा की आत्महत्या का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है. छात्रा के पिता ने नैनीताल हाई कोर्ट में याचिका दायर कर उनकी बेटी की मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है. साथ ही छात्रा के पिता ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की भी मांग की है. वहीं, शिवानी के पिता ने कॉलेज और पुलिस पर मामले में पर्दा डालने का भी आरोप लगाया है.

बता दें कि उधम सिंह नगर निवासी हरीश बंसल की 23 वर्षीय पुत्री शिवानी बंसल राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी. 24 फरवरी 2018 को शिवानी की लाश कॉलेज के हॉस्टल में फंदे से लटकी हुई मिली थी. इस दौरान उसके कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. जिसमें उसने अपने लिखा था कि वह एमबीबीएस की पढ़ाई नहीं करना चाहती थी. साथ ही सुसाइड नोट में उसने अपने परिजनों से माफी भी मांगी थी और लिखा था कि उसका मकसद खिलाड़ी बनना था.

पढ़ें: जल्द हाईटेक होगा दून रेलवे स्टेशन, पूरी हुई सभी औपचारिकताएं

शिवानी के परिजनों ने सुसाइड नोट पर संदेह जाहिर कर उसको आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था. जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. मृतका के पिता का आरोप है कि मौत के 12 घंटे बाद उन्हें घटना की सूचना दी गई. साथ ही कहा कि उनकी बेटी बचपन से ही मेधावी छात्रा रही थी, जो सुसाइड नोट दिया गया है वह उनकी शिवानी का लिखा हुआ नहीं है.

शिवानी के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्री की हत्या कर उसे लटकाया गया था. कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवानी की हत्या पर पर्दा डालने के लिए घटना को आत्महत्या का रूप दिया गया. साथ ही कहा कि कॉलेज और पुलिस इस मामले को रफादफा करने में जुटी है.

हरीश बंसल ने कहा कि शिवानी के शव को निकालने के लिए जिस कमरे के वेंटिलेटर की जाली काटी गई पुलिस ने उसकी वीडियो क्यों नहीं बनाई. जांच में हो रही देरी से साक्ष्य मिटने का अंदेशा है. हरीश ने कहा कि उनके द्वारा की जा रही न्यायिक कार्रवाई से उन्हें जान का खतरा है, जिसके लिए उन्होंने एसएसपी उधम सिंह नगर से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

Intro:Summry
श्रीनगर कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा शिवानी की आत्महत्या का मामला पहुचा नैनीताल हाई कोर्ट।

Intro

श्रीनगर कॉलेज में एमबीबीएस छात्रा की फांसी लगाकर हुई मौत का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है छात्रा के पिता ने हैं नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उनकी बेटी की मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है साथ ही छात्रा के पिता ने अपनी जान को खतरा बताते हुए अपनी सुरक्षा की भी मांग की है।
Body:आपको बता दें कि उधम सिंह नगर निवासी हरीश बंसल की 23 वर्षीय पुत्री शिवानी बंसल राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी और 24 फरवरी 2018 को शिवानी कॉलेज के हॉस्टल में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली थी, इस दौरान उसके कमरे से मिले सुसाइड नोट में उसने अपने परिजनों से माफी मांगने के साथ उल्लेख किया था कि वह एमबीबीएस की पढ़ाई नहीं करना चाहती थी, उसका मकसद खिलाड़ी बनना था, परिजनों ने सुसाइड नोट पर संदेह जाहिर कर शिवानी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का अज्ञात पर आरोप लगाया था, श्रीनगर, गढ़वाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।
मृतका के पिता का आरोप है कि मौत के 12 घंटे बाद उन्हें घटना की सूचना दी गई, जबकि उनकी पुत्री बचपन से ही मेधावी छात्रा रही थी, वह आत्महत्या नहीं कर सकती थी,जो सुसाइड नोट दिया गया है वह उनकी पुत्री का लिखा हुआ नहीं है।
शिवानी के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्री की हत्या कर उसे लटकाया गया था, कॉलेज प्रशासन ने उसकी हत्या पर पर्दा डालने के लिए आत्महत्या का रूप दिया, कॉलेज तथा पुलिस इस मामले को रफादफा करने में जुटी है।
Conclusion:छात्रा के पिता हरीश बंसल ने कहा कि शिवानी के शव को निकालने के लिए जिस कमरे के वेंटिलेटर की जाली काटी गई पुलिस ने उसकी वीडियो क्यों नहीं बनाई। जांच में हो रही देरी से साक्ष्य मिटने का अंदेशा है, उनके द्वारा की जा रही न्यायिक कार्रवाई से उन्हें जान का खतरा हो गया, इसके लिए उसने एसएसपी उधम सिंह नगर से सुरक्षा की गुहार लगाई है,
वही उन्होंने शिवानी की मौत के मामले की उन्होंने पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की माँग भी की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.