नैनीताल: सोमवार को बीडी पांडे अस्पताल से कोरोना के दो संदिग्ध विदेशी मरीज गायब हो गये. जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस प्रशासन ने विदेशी पर्यटकों को ढूंढ़ना शुरू किया. कुछ देर बाद ये दोनों पर्यटक मल्लीताल बाजार में मिले. जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की जान में जान आई.
बता दें कि, ये दोनों विदेशी पर्यटक बीते दिनों नैनीताल घूमने पहुंचे थे. जिसके कुछ दिन बाद दोनों पर्यटक अपना उपचार कराने के लिए नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने दोनों को क्वॉरंटाइन वार्ड में भर्ती कर निगरानी में रखा था. दोनों विदेशी पर्यटकों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गये थे. जांच में दोनों ही विदेशी पर्यटकों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले. जिसके बाद से ही दोनों विदेशी पर्यटक डिस्चार्ज होने की मांग कर रहे थे.
पढ़ें- नोएडा से श्रीनगर लौटी युवती को किया गया क्वारंटाइन
मगर डॉक्टरों ने दोनों विदेशी पर्यटकों को कुछ दिन और निगरानी में रखने के लिए मोतीनगर भेजा. शिफ्ट करने के दौरान ये दोनों पर्यटक कुछ देर के लिए गायब हो गये. जिससे अस्पताल प्रबंधन की सांसें फूल गई. बता दें ये दोनों पर्यटक 14 जनवरी को भारत पहुंचे थे. तब से लगातार ये भारत के विभिन्न स्थानों पर घूमकर दिल्ली होते हुए नैनीताल पहुंचे थे.