ETV Bharat / city

किसानों के मुआवजे के लिए विधायक ने लगाई CM से गुहार - MLA appeals to CM for crop compensation

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा में मामले में मुख्यमंत्री से मुआवजा देने की गुहार लगाई है. विधायक राम सिंह कैड़ा का कहना है कि बरसात और ओलावृष्टि के कारण पहाड़ के अधिकतर किसानों की फसल और फल पट्टी लगभग 90 प्रतिशत बर्बाद हो चुकी है.

mla-appeals-to-cm-for-crop-compensation
किसानों के मुआवजे के लिए विधायक ने लगाई CM से गुहार
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 11:27 PM IST

हल्द्वानी : भीमताल विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार ओलावृष्टि और भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. किसानों के नुकसान को देखते हुए विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री से मुआवजा देने की गुहार लगाई है.

लगातार हो रही बेमौसमी बारिश से भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखल कांडा, धारी रामगढ़ और भीमताल विकासखंड के कई गांवों के किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. जिसमें किसानों के फलों में खुमानी, आडू ,नाशपाती और पुलम सहित गेहूं, आलू, चना, मटर सहित कई फसलें बर्बाद हो गई हैं.

किसानों के मुआवजे के लिए विधायक ने लगाई CM से गुहार

पढ़ें- बर्फ की सफेद चादर में लिपटा यमुनोत्री धाम, पैदल मार्ग पर 10 फीट बर्फ

जिसे देखते हुए भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा में मुख्यमंत्री से मुआवजा देने की गुहार लगाई है. विधायक राम सिंह कैड़ा का कहना है कि बरसात और ओलावृष्टि के कारण पहाड़ के अधिकतर किसानों की फसल और फल पट्टी लगभग 90 प्रतिशत बर्बाद हो चुकी है. जिससे उनके सामने एक बड़ा आर्थिक संकट पैदा हो गया है. ऐसे में अब इन किसानों को सरकार से मदद की जरूरत है.

पढ़ें- नाबालिग को बहला फुसलाकर खटीमा ले गया युवक और किया गंदा काम, पुलिस ने दबोचा

विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से बात की है. इसके साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों से किसानों के हुए नुकसान का आंकलन करने को भी कहा है. उन्होंने कहा कि कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों की खराब फसल के मुआवजे को लेकर टीम द्वारा सर्वे करवाया जाएगा. जिसके बाद शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी. किसानों को फसल का मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.

हल्द्वानी : भीमताल विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार ओलावृष्टि और भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. किसानों के नुकसान को देखते हुए विधायक राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री से मुआवजा देने की गुहार लगाई है.

लगातार हो रही बेमौसमी बारिश से भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखल कांडा, धारी रामगढ़ और भीमताल विकासखंड के कई गांवों के किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. जिसमें किसानों के फलों में खुमानी, आडू ,नाशपाती और पुलम सहित गेहूं, आलू, चना, मटर सहित कई फसलें बर्बाद हो गई हैं.

किसानों के मुआवजे के लिए विधायक ने लगाई CM से गुहार

पढ़ें- बर्फ की सफेद चादर में लिपटा यमुनोत्री धाम, पैदल मार्ग पर 10 फीट बर्फ

जिसे देखते हुए भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा में मुख्यमंत्री से मुआवजा देने की गुहार लगाई है. विधायक राम सिंह कैड़ा का कहना है कि बरसात और ओलावृष्टि के कारण पहाड़ के अधिकतर किसानों की फसल और फल पट्टी लगभग 90 प्रतिशत बर्बाद हो चुकी है. जिससे उनके सामने एक बड़ा आर्थिक संकट पैदा हो गया है. ऐसे में अब इन किसानों को सरकार से मदद की जरूरत है.

पढ़ें- नाबालिग को बहला फुसलाकर खटीमा ले गया युवक और किया गंदा काम, पुलिस ने दबोचा

विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से बात की है. इसके साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों से किसानों के हुए नुकसान का आंकलन करने को भी कहा है. उन्होंने कहा कि कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों की खराब फसल के मुआवजे को लेकर टीम द्वारा सर्वे करवाया जाएगा. जिसके बाद शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी. किसानों को फसल का मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.