नैनीताल: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों में टिकट बंटवारे को लेकर जंग अब भी जारी है. इसी कड़ी में नैनीताल लोकसभा सीट से वर्तमान संसाद भगत सिंह कोश्यारी ने एक बार फिर इशारों में दोबारा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. भगत सिंह कोश्यारी ने कहा की वे लम्बे समय से लगातर जनता की सेवा कर रहे हैं ओर 2019 के बाद भी लगातर सेवा करते रहेंगे.
भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि वे लम्बे समय से लगातर जनता की सेवा कर रहे हैं ओर 2019 के बाद भी लगातर सेवा करते रहेंगे. जिसके तुरंत बाद उन्होंने कहा कि उनके द्वारा टिकट की दावेदारी नहीं की गई है. वे चाहते है कि इस बार किसी युवा को टिकट दिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस चुनाव में सबका साथ सबका विकास का लक्ष्य लेकर उतर रहे हैं.
पढ़ें:राहुल गांधी के देहरादून दौरे को लेकर पौड़ी के कार्यकर्ताओं में उत्साह
बता दें कि पहले भी बीजेपी ने भगत सिंह कोश्यारी को उत्तराखंड का अध्यक्ष बनाने कहा था. लेकिन कोश्यारी ने अध्यक्ष बनने से मना कर दिया था. उनका कहना था कि प्रदेश की कमान युवाओं के हाथ में दी जानी चाहिए. जिसके बाद अजय भट्ट को पार्टी ने अध्यक्ष बनाया गया था.