नैनीताल: हाई कोर्ट शिफ्ट करने के मामले को लेकर शुक्रवार को भी अधिवक्ताओं की बैठक जारी रही. इस बैठक में अधिवक्ताओं द्वारा तय किया गया कि सोमवार को बार एसोसिएशन हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात कर कोर्ट की वेबसाइट से कोर्ट शिफ्ट करने के नोटिफिकेशन को हटाने की मांग करेंगे. ताकि कोर्ट को शिफ्ट न किया जाए. वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिभुवन फर्त्याल का कहना है कि मुख्य न्यायाधीश राजनेता के तरह कोर्ट को चला रहे हैं.
बता दें कि नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंग नाथन ने हाई कोर्ट की वेबसाइट के माध्यम से हाई कोर्ट को किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने पर लोगों की प्रतिक्रिया मांगी है. जिसको लेकर हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं में काफी रोष है.
पढ़ें: वन विभाग के कार्यालय में गंदगी की ढेर देख भड़के गढ़वाल आयुक्त, अधिकारी को भेजा नोटिस
मुख्य न्यायाधीश द्वारा मांगी गई प्रतिक्रिया से नाराज होकर हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं ने आम सभा का आयोजन किया और मुख्य न्यायाधीश के फैसले की निंदा की. इस दौरान हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिभुवन फर्त्याल ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश जज की तरह नहीं बल्कि राजनेता की तरह हाई कोर्ट को चला रहे है, जो सरासर गलत है.
इससे पहले भी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व सांसद भगत सिंह कोश्यारी समेत नैनीताल के स्थानीय लोग भी नैनीताल से हाई कोर्ट को हटाने के लिए आवाज उठा चुके हैं. लेकिन इस बार खुद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने हाई कोर्ट को शिफ्ट करने की सोची है. जिसके चलते अधिवक्ताओं में काफी रोष है.