ETV Bharat / city

2022 की तैयारियों में जुटी AAP, प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया जीत का 'मंत्र' - उत्तराखंड सरकार

नैनीताल में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद से प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है.

Nainital Latest News
Nainital Latest News
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 6:10 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी जमीन मजबूत कर रही आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार मंगलवार को एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान नैनीताल में रहे. इस दौरान बसंत कुमार ने शैलेहॉल स्थित सभागार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरा और 2022 के विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए मंत्र दिए.

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी AAP.

इस दौरान बसंत कुमार ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है, उसके बाद से लगातार बेरोजगारी बढ़ी है. उत्तराखंड से पलायन हुआ है. उत्तराखंड जैसी देवभूमि में सत्तासीन भाजपा और कांग्रेस के द्वारा बारी बारी से शासन किया गया, लेकिन उत्तराखंड के विकास को लेकर किसी ने कुछ नहीं किया. जिस वजह से आज उत्तराखंड लगातार बदहाल स्थिति में है. उत्तराखंड के स्कूल, अस्पताल बदहाल स्थिति में हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की समस्या कम होने के बजाए पहले से कई गुना बढ़ चुकी हैं.

पढें- हले BJP कार्यकर्ताओं ने कोतवाल को हटवाया, अब बहाली के लिए कांग्रेसियों का प्रदर्शन

बसंत कुमार ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने देहरादून से 70 विधानसभा सीटों के लिए मोबाइल वैन भेजी हैं, जो प्रदेश भर में 45 दिन में करीब 1 लाख से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर निकली हैं. आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पार्टी में जोड़ने को लेकर काम कर रही है. साथ ही उत्तराखंड के मुख्य मुद्दे जल, जंगल, जमीन, बिजली, पानी और बेरोजगारी को लेकर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनावी मैदान में उतरेगी.

नैनीताल: उत्तराखंड में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी जमीन मजबूत कर रही आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार मंगलवार को एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान नैनीताल में रहे. इस दौरान बसंत कुमार ने शैलेहॉल स्थित सभागार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरा और 2022 के विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए मंत्र दिए.

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी AAP.

इस दौरान बसंत कुमार ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है, उसके बाद से लगातार बेरोजगारी बढ़ी है. उत्तराखंड से पलायन हुआ है. उत्तराखंड जैसी देवभूमि में सत्तासीन भाजपा और कांग्रेस के द्वारा बारी बारी से शासन किया गया, लेकिन उत्तराखंड के विकास को लेकर किसी ने कुछ नहीं किया. जिस वजह से आज उत्तराखंड लगातार बदहाल स्थिति में है. उत्तराखंड के स्कूल, अस्पताल बदहाल स्थिति में हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की समस्या कम होने के बजाए पहले से कई गुना बढ़ चुकी हैं.

पढें- हले BJP कार्यकर्ताओं ने कोतवाल को हटवाया, अब बहाली के लिए कांग्रेसियों का प्रदर्शन

बसंत कुमार ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने देहरादून से 70 विधानसभा सीटों के लिए मोबाइल वैन भेजी हैं, जो प्रदेश भर में 45 दिन में करीब 1 लाख से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर निकली हैं. आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पार्टी में जोड़ने को लेकर काम कर रही है. साथ ही उत्तराखंड के मुख्य मुद्दे जल, जंगल, जमीन, बिजली, पानी और बेरोजगारी को लेकर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनावी मैदान में उतरेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.