ETV Bharat / city

नैनीताल की रामलीला ने पूरे किए 125 साल, गोविंद बल्लभ पंत से भी है नाता

उत्तराखंड में इन दिनों रामलीला की धूम है. अल्मोड़ा, रामनगर और हल्द्वानी की रामलीला काफी प्रसिद्ध है. नैनीताल की रामलीला से तो कई यादगार चीजें जुड़ी हैं. इस वर्ष सरोवर नगरी की रामलीला ने 125 साल पूरे कर लिए हैं. इस रामलीला से स्वतंत्रता सेनानी और उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री रहे पंडित गोविंद बल्लभ पंत का भी गहरा नाता रहा है.

kumauni ramlila
रामलीला समाचार
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 1:25 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 5:03 PM IST

नैनीताल: यूं तो इन दिनों हर जगह रामलीलाओं का मंचन हो रहा है. मगर कुमाऊं में होने वाली रामलीलाओं की बात ही कुछ और है. इनमें शास्त्रीय संगीत पर आधारित रागों और धुनों के आधार पर संवाद अदायगी की जाती है. वक्त के मुताबिक इनमें कई बदलाव आये. फिर भी लोगों के बीच रामलीलाओं की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.

यूं तो दशहरे में हर जगह रामलीला का मंचन होता है. मगर नैनीताल की रामलीला का नजारा ही कुछ और होता है. लोगों की ऐसी भीड़ रामलीला देखने के लिए कम ही जगह आती है. अखिरकार ऐसा हो भी क्यों ना भला, यहां की रामलील साहित्य कला और संगीत के संगम की तरह है. यहां की रामलीला अवधी भाषा में लिखे छंद, राग, रागनियों पर आधारित संगीत की बानगी पेश करती है.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! MBBS कोर्स की फीस होगी कम, कैबिनेट में जल्द लाया जाएगा प्रस्ताव

नैनीताल की रामलीला को 125 साल हुए पूरे: कुमाऊं में रामलीलाओं का इतिहास सदियों पुराना रहा है. नैनीताल की रामलीला को भी 125 साल पूरे हो चुके हैं. 125 साल पहले नैनीताल के तल्लीताल में रामलीला की शुरूआत पंडित गोविंद बल्लभ पंत के द्वारा की गई थी. पंडित गोविन्द बल्लभ पंत इसी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष भी रहे थे. तब से लेकर आज तक तल्लीताल में कुमाऊंनी रामलीला का दौर जारी है.

नैनीताल की रामलीला

मुस्लिमों का भी है खास रोल: तल्लीताल में आयोजित होने वाली रामलीला अपने आप में खास है. ये रामलीला किसी धर्म विशेष तक सीमित नहीं है. यहां की रामलीला में सभी धर्मों के लोग प्रतिभाग करते हैं. इस कारण ये सर्व-धर्म समभाव की मिसाल भी पेश करती है. नैनीताल में पिछले 40 सालों से मुस्लिम समुदाय के साईब अहमद रामलीला कमेंटी में पात्रों का मेकअप कर रहे हैं. उनके परिवार के कई लोग रामलीला में अभिनय भी करते हैं. साईब का मानना है कि इस तरह के त्योहार धर्म और समुदाय को जोड़ते हैं.

रामलीला के मंचन से दो महीने पहले कलाकारों को पूरी तालीम दी जाती है. जिसके बाद रामलीला में मंच पर अभिनय करना होता है. आज इंटरनेट, टीवी के नाटकों सीरियलों के दौर में भी रामलीला की अहमियत में कमी नहीं आई है. रामलीला का इंतजार कुमाऊं के हर व्यक्ति को रहता है. इस बार की रामलीला में भी यही उत्साह दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें: इस मंदिर में है अद्भुत-अलौकिक शक्तियों का भंडार, NASA के वैज्ञानिक भी हैं हैरान

आधुनिकीरण के दौर में जहां स्थानीय सभ्यता और संस्कृति अपने वजूद की लड़ाई लड़ रही है, वहीं रामलीलाओं की बढ़ती लोकप्रियता भारतीय समाज के मूल प्रतीकों और स्थानीय संस्कृति के संरक्षण का जीता-जागता उदाहरण है.

नैनीताल: यूं तो इन दिनों हर जगह रामलीलाओं का मंचन हो रहा है. मगर कुमाऊं में होने वाली रामलीलाओं की बात ही कुछ और है. इनमें शास्त्रीय संगीत पर आधारित रागों और धुनों के आधार पर संवाद अदायगी की जाती है. वक्त के मुताबिक इनमें कई बदलाव आये. फिर भी लोगों के बीच रामलीलाओं की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.

यूं तो दशहरे में हर जगह रामलीला का मंचन होता है. मगर नैनीताल की रामलीला का नजारा ही कुछ और होता है. लोगों की ऐसी भीड़ रामलीला देखने के लिए कम ही जगह आती है. अखिरकार ऐसा हो भी क्यों ना भला, यहां की रामलील साहित्य कला और संगीत के संगम की तरह है. यहां की रामलीला अवधी भाषा में लिखे छंद, राग, रागनियों पर आधारित संगीत की बानगी पेश करती है.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! MBBS कोर्स की फीस होगी कम, कैबिनेट में जल्द लाया जाएगा प्रस्ताव

नैनीताल की रामलीला को 125 साल हुए पूरे: कुमाऊं में रामलीलाओं का इतिहास सदियों पुराना रहा है. नैनीताल की रामलीला को भी 125 साल पूरे हो चुके हैं. 125 साल पहले नैनीताल के तल्लीताल में रामलीला की शुरूआत पंडित गोविंद बल्लभ पंत के द्वारा की गई थी. पंडित गोविन्द बल्लभ पंत इसी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष भी रहे थे. तब से लेकर आज तक तल्लीताल में कुमाऊंनी रामलीला का दौर जारी है.

नैनीताल की रामलीला

मुस्लिमों का भी है खास रोल: तल्लीताल में आयोजित होने वाली रामलीला अपने आप में खास है. ये रामलीला किसी धर्म विशेष तक सीमित नहीं है. यहां की रामलीला में सभी धर्मों के लोग प्रतिभाग करते हैं. इस कारण ये सर्व-धर्म समभाव की मिसाल भी पेश करती है. नैनीताल में पिछले 40 सालों से मुस्लिम समुदाय के साईब अहमद रामलीला कमेंटी में पात्रों का मेकअप कर रहे हैं. उनके परिवार के कई लोग रामलीला में अभिनय भी करते हैं. साईब का मानना है कि इस तरह के त्योहार धर्म और समुदाय को जोड़ते हैं.

रामलीला के मंचन से दो महीने पहले कलाकारों को पूरी तालीम दी जाती है. जिसके बाद रामलीला में मंच पर अभिनय करना होता है. आज इंटरनेट, टीवी के नाटकों सीरियलों के दौर में भी रामलीला की अहमियत में कमी नहीं आई है. रामलीला का इंतजार कुमाऊं के हर व्यक्ति को रहता है. इस बार की रामलीला में भी यही उत्साह दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें: इस मंदिर में है अद्भुत-अलौकिक शक्तियों का भंडार, NASA के वैज्ञानिक भी हैं हैरान

आधुनिकीरण के दौर में जहां स्थानीय सभ्यता और संस्कृति अपने वजूद की लड़ाई लड़ रही है, वहीं रामलीलाओं की बढ़ती लोकप्रियता भारतीय समाज के मूल प्रतीकों और स्थानीय संस्कृति के संरक्षण का जीता-जागता उदाहरण है.

Last Updated : Oct 13, 2021, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.