मसूरी: सेंट जॉर्ज कॉलेज की ओर से आयोजित 48वीं जैकी मेमोरियल आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को फाइनल मैच खेला गया. जिसमें मसूरी यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब ने टाईब्रेकर में 4-3 से युवा स्पोर्टस क्लब को हराकर जीत हासिल की. इस मौके पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमर आउल प्रिंसिपल ब्रदर टॉमी वर्गिस और अरुण मल्होत्रा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें: सड़क किनारे जंगल में मिला नाबालिग का शव, हत्या की आशंका
इस दौरान प्रिंसिपल ब्रदर टॉमी ने कहा कि पिछले 48 सालों से मसूरी सेंट जॉर्ज कॉलेज जैकी फुटबॉल मेमोरियल प्रतियोगिता का आयोजन करवा रहा है. इसका मुख्य मकसद मसूरी और आस-पास के क्षेत्र के खिलाड़ियों के हुनर को निखारने के साथ प्लेटफॉर्म देना है. उन्होंने कहा कि फुटबॉल प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर का जौहर दिखा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: पुलिसवाले की पत्नी को करता था अश्लील मैसेज, बीच सड़क युवक की हुई जमकर पिटाई
अरुण मल्होत्रा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी ने कहा कि सेंट जॉर्ज कॉलेज द्वारा मैदान में एस्ट्रो ट्रोप बिछाने के बाद खिलाड़ी अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन कर पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में फुटबॉल खेल के लिए उचित कोचिंग सेंटर न होने के चलते खिलाड़ियों में अनुभव की कमी देखी जा रही है. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि उत्तराखंड में फुटबॉल को लेकर खिलाड़ियों के लिए कोचिंग सेंटर खोले जाएं. इससे खिलाड़ियों के हुनर को तराशने के साथ उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाया जा सकेगा.