मसूरी: शहर के माल रोड पर बने रोप-पे को बंद करने के आदेश जारी हुए हैं. शासन की ओर से सर्वे करवाने के बाद रोप-वे को बंद करने के आदेश दिए गए. सर्वे में रोप-वे पर बड़ी दुर्घटना की आशंका व्यक्त की गई है.
उप सचिव डीएमएस राणा ने नगर पालिका परिषद को मसूरी रोप-वे को बंद करने के आदेश जारी किए हैं. प्रशासन के मुताबिक प्रत्येक रोप-वे का वार्षिक निरीक्षण किया जाता है. बताया जा रहा है कि मसूरी माल रोप-वे का निर्माण 1969 में किया गया था. तब से उसी तकनीकी से उसका संचालन हो रहा था. ऐसे में कभी भी वहां हादसा हो सकता है.
मामले में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने बताया कि उनको शासन से टेलीफोन के माध्यम से माल रोड रोप-वे बंद करने आदेश मिले थे. शासन से जल्द लिखित निर्देश भी प्राप्त हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: अटल आयुष्मान योजना का एक साल पूरा, CM ने कहा- गोल्डन कार्ड से सुधरेंगे हालात
वहीं पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि रोप-वे को आईआईटी रुड़की से सेफरनिंग का सर्टिफिकेट लेने के बाद ही संचालित किया जा रहा था. वहीं, शासन के द्वारा मसूरी माल रोड रोप-वे को लेकर कुछ निर्देश दिए गए हैं, जो पालिका को प्राप्त नहीं हुआ है. निर्देशों का अवलोकन कर उसका पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक रोप-वे को बंद नहीं किया जाएगा.