मसूरी: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सरकार ने करीब दो महीने से देश में संपूर्ण लॉकडाउन के आदेश दिए थे. वहीं अब लॉकडाउन 4.0 समाप्त होने के बाद केंद्र सरकार नए नियम के साथ लॉकडाउन 5.0 की शुरूआत कर चुकी है. वहीं उत्तराखंड राज्य पर्यटन उद्योग पर आधारित है. ऐसे में देश अनलॉक होने के बाद उम्मीद है कि पर्यटक प्रदेश की ओर रुख करेंगे.
गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस में कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी तरह की गतिविधियों को फिर से शुरू करने की इजाजत दी गई है. ऐसे में देश 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक हो गया है. सरकारी नियमों के अनुसार लोगों को अब एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए किसी पास की जरूरत नहीं होगी. वहीं अधिक अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन 5 को 1 जून से 30 जून तक बढ़ा दिया गया है लेकिन तमाम तरह की पाबंदियों में ढील भी दी गई है.
यह भी पढ़ें: नैनीताल हाईकोर्ट ने सड़क निर्माण के नाम पर हो रहे पेड़ों के कटान पर लगाई रोक
मसूरी के व्यापारियों की मानें तो देश के अनलॉक होने के बाद भी मसूरी और अन्य हिल स्टेशनों में पर्यटकों की आने की उम्मीद कम है. व्यापारियों का मानना है कि कोरोना वायरस का संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि तेजी से फैल रहा है. इसपर मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन के कारण सभी प्रकार के व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. ऐसे में अनलॉक होने से सभी की दुकानें खुल जाएंगी और लोगों को व्यापार मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को लेकर लिए गए फैसले से सभी छोटे बड़े दुकानदारों को फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: एनिमल रिहैबिलिटेशन सेंटर में देखिए यह अनूठी दोस्ती
वहीं व्यापार मंडल के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने कहा कि सरकार द्वारा व्यापार हित में फैसला लिया गया है. जिसमें लोगों को कोरोना वायरस से बचते हुए काम करना होगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन को बाहर से आने वाले लोगों की मसूरी के प्रवेश द्वार में स्क्रीनिंग करनी होगी. जिससे संक्रमण के फैलना का खतरा कम होगा. वहीं कुछ दुकानदारों का कहना है कि सरकार की ओर से दुकानों को खोलने के लिए गाइड लाइन जारी की गई हैं. जिसका पालन करते हुए लोगों को अपनी दुकानें खोलने चाहिए. उन्होंने कहा कि जब लोगों छूट मिलेगी तो लोग अपने घरों से निकलेंगे और पहाड़ों की तरफ रुख करेंगे.