मसूरी: टैक्सी-कार ओनर एसोसिएशन ने परिवहन आयुक्त को चार सूत्रीय मांग पत्र भेजा है. जिसमें उन्होंने जल्द से जल्द उनकी मांगें पूरी करने की बात कही है. टैक्सी-कार ओनर एसोसिएशन का कहना है अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.
मसूरी टैक्सी-कार ओनर एसोसिएशन के सचिव सुंदर सिंह पंवार ने बताया कि एसोसिएशन ने परिवहन आयुक्त गढ़वाल को चार सूत्रीय मांग पत्र भेजा है.
चार सूत्रीय मांग पत्र की मांगें
- आरटीओ ऑफिस में वाहनों का रोड टैक्स जमा करवाए जाए.
- फिटनेस पूर्व की भांति आरटीओ कार्यालय में जमा हो.
- छोटे वाहनों की फिटनेस की जांच पूर्व की भांति आरटीओ कार्यालय में ही करवाई जाए.
- ऑल इंडिया परमिट का अधिकार समय सीमा 5 वर्ष किया जाए.
सुंदर सिंह पंवार ने बताया कि हाल में आरटीओ ने कई नियमों में संशोधन किये हैं. जिसमें ज्यादातर कार्रवाई ऑनलाइन की जा रही हैं. जिससे उनको खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ऑनलाइन के जरिए विभिन्न फॉर्म को जमा करने वाले व्यक्ति द्वारा ज्यादा पैसे लिए जा रहे हैं. जिससे वाहन चालकों को दिक्कतें हो रही हैं.
पढ़ें-बढ़ती महंगाई के खिलाफ फूटा कांग्रेस का गुस्सा, मोदी सरकार का फूंका पुतला
उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में कार चालक और सवारियों को सीट बेल्ट लगाना जरूरी है, जिसे खत्म किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि टैक्सी एसोसिएशन ने 4 सूत्रीय मांग पत्र भेजकर जल्द से जल्द इन्हें मानने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर मांगें जल्द पूरी नहीं होती तो इसे लेकर मसूरी टैक्सी-कार ओनर एसोसिएशन अन्य यूनियनों के साथ मिलकर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा.