मसूरी: देहरादून-मसूरी विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है. नगर पालिका परिषद द्वारा मसूरी माउंट रोड पर लगभग एक दर्जन दुकानों और हैप्पी वैली स्थित दो मकानों को अवैध निर्माण के चलते सीज कर दिया गया है. वहीं, एमडीडीए के सहायक अभियंता ने कहा कि मसूरी में किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बता दें कि एसडीएम मसूरी गोपाल राम बिनवाल के आदेश पर नगर पालिका ने मसूरी माउंट रोड पर लगभग एक दर्जन दुकान और हैप्पी वैली में मकानों को सीज किया. इस दौरान मौके पर एमडीडीए के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ पुलिस के जवान भी मौजूद रहे.
वहीं, एमडीडीए के सहायक अभियंता एमपी जोशी ने कहा कि विभाग अवैध निर्माण को लेकर काफी गंभीर है. लेकिन पिछले दिनों लोकसभा चुनाव में व्यस्त होने के कारण कुछ लोगों ने नियमों को ताक पर रखकर अवैध निर्माण कर लिया. जिनको अब चिन्हित कर सीज की कार्रवाई की जा रही है.
एमपी जोशी ने कहा कि मसूरी में किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर कोई अवैध निर्माण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.