मसूरी: शहर के बूचड़खाना क्षेत्र के पास निवास कर रही एक 20 वर्षीय युवती में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने युवती और उसके संपर्क में आई मां, बहन और भाई को दून अस्पताल भेजा. फिलहाल सैंपल टेस्ट के बाद ही यह पता लग पाएगा कि इन तीनों को संक्रमण है या नहीं.
मसूरी अधिशासी अधिकारी और कोविड-19 के इंचार्ज आशुतोष सती ने बताया कि युवती 26 मई को दिल्ली से मसूरी आई थी. जिसको प्रशासनिक टीम ने होम क्वारंटाइन किया था. वहीं युवती ने मंगलवार को 112 पर फोन करके बताया कि उसको सांस लेने में दिक्कत के साथ बुखार की शिकायत है. जिस पर फौरन प्रशासन की टीम ने स्वास्थ विभाग से संपर्क कर मसूरी भेजा.
यह भी पढ़ें: बदहाल क्वारंटाइन सेंटर पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब
जिसके बाद युवती और उसके संपर्क में आई बहन, भाई और मां को दून अस्पताल भेजा गया. आशुतोष सती ने बताया कि चारों लोगों के दून अस्पताल में सैंपल लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन ने क्षेत्र को सैनिटाइज किया है. जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.