ETV Bharat / city

मसूरी में हुआ भारी बर्फबारी से यातायात बाधित, सड़क पर रेंगते रहे सैंकड़ों वाहन

मसूरी में हुई भारी बर्फबारी के बाद ट्रैफिक बाधित हुआ. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पर्यटकों को सकुशल वापस होटलों तक पहुंचाया. गुरुवार सुबह यातायात को सुचारू करने के लिए पुलिस ने पीडब्ल्यूडी और एनएच के साथ मिलकर सड़क से बर्फ हटाती दिखी.

heavy-snowfall-disrupts-traffic-in-mussoorie
मसूरी में हुआ भारी बर्फबारी से बाधित हुआ ट्रैफिक
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 11:09 PM IST

देहरादून: मसूरी में बीती रोज हुई बर्फबारी के बाद ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरीके से गड़बड़ा गई. बर्फबारी के कारण माल रोड, पिक्चर पैलेस, लाइब्रेरी चौक, किंगरेक सहित रास्तों पर करीब 250 से 300 छोटे वाहन फंस गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क में फंसे सभी वाहनों को किनारे खड़ा करवाया. जिसके बाद पर्यटकों को सकुशल उनके होटल तक पहुंचाया गया. गुरुवार सुबह से ही पुलिस ने पीडब्ल्यूडी और एनएच की टीम रास्तों से बर्फ हटाती रही. जिसके बाद ही यातायात सुचारू हो पाया.

मसूरी में हुआ भारी बर्फबारी से बाधित हुआ ट्रैफिक.
वहीं, बर्फबारी के दौरान रेस्क्यू अभियान चलाने में हुई दिक्कतों के मद्देनजर डीआईजी ने एक कार्य योजना तैयार की गई थी. जिसके चलते 8 जनवरी को हुई बर्फबारी के दौरान पुलिस ने तत्काल बाधित हुए मार्गों पर पहुंचकर सभी मार्गों पर फंसे वाहनों को धक्का देकर सड़क किनारे खड़ा करवाया. भारी बर्फबारी के बाद पुलिस ने 4 बजे के बाद बाटाघाट से धनौल्टी और बाटाघाट की ओर आने वाले वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई. साथ ही मसूरी से सीधे बाटाघाट की ओर जाने वाले वाहनों को जेपी बैंड की ओर वापस भेजा गया.

पढ़ें-भारी बर्फबारी ने लगाई उत्तराखंड की रफ्तार पर ब्रेक, कई इलाकों में टूटा रिकॉर्ड

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि बर्फबारी के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक वाहनों के साथ मसूरी पहुंचे थे. जिसके कारण यातायात थोड़ा प्रभावित रहा. उन्होंने बताया जाम की स्थिति को देखते हुए एक उपनिरीक्षक, तीन हॉक यूनिट सीपीयू, तीन यातायात कर्मी, 10 आरक्षी, एक यूनिट एसडीआरएफ और एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है.

देहरादून: मसूरी में बीती रोज हुई बर्फबारी के बाद ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरीके से गड़बड़ा गई. बर्फबारी के कारण माल रोड, पिक्चर पैलेस, लाइब्रेरी चौक, किंगरेक सहित रास्तों पर करीब 250 से 300 छोटे वाहन फंस गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क में फंसे सभी वाहनों को किनारे खड़ा करवाया. जिसके बाद पर्यटकों को सकुशल उनके होटल तक पहुंचाया गया. गुरुवार सुबह से ही पुलिस ने पीडब्ल्यूडी और एनएच की टीम रास्तों से बर्फ हटाती रही. जिसके बाद ही यातायात सुचारू हो पाया.

मसूरी में हुआ भारी बर्फबारी से बाधित हुआ ट्रैफिक.
वहीं, बर्फबारी के दौरान रेस्क्यू अभियान चलाने में हुई दिक्कतों के मद्देनजर डीआईजी ने एक कार्य योजना तैयार की गई थी. जिसके चलते 8 जनवरी को हुई बर्फबारी के दौरान पुलिस ने तत्काल बाधित हुए मार्गों पर पहुंचकर सभी मार्गों पर फंसे वाहनों को धक्का देकर सड़क किनारे खड़ा करवाया. भारी बर्फबारी के बाद पुलिस ने 4 बजे के बाद बाटाघाट से धनौल्टी और बाटाघाट की ओर आने वाले वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई. साथ ही मसूरी से सीधे बाटाघाट की ओर जाने वाले वाहनों को जेपी बैंड की ओर वापस भेजा गया.

पढ़ें-भारी बर्फबारी ने लगाई उत्तराखंड की रफ्तार पर ब्रेक, कई इलाकों में टूटा रिकॉर्ड

एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि बर्फबारी के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक वाहनों के साथ मसूरी पहुंचे थे. जिसके कारण यातायात थोड़ा प्रभावित रहा. उन्होंने बताया जाम की स्थिति को देखते हुए एक उपनिरीक्षक, तीन हॉक यूनिट सीपीयू, तीन यातायात कर्मी, 10 आरक्षी, एक यूनिट एसडीआरएफ और एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है.

Intro:8 जनवरी की दोपहर के बाद मसूरी क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी के कारण मसूरी झील तक संपूर्ण रास्ता बर्फ से ढक गया जिससे मसूरी मार्ग के अतिरिक्त माल रोड,पिक्चर पैलेस,लाइब्रेरी चौक,किंगरेक सहित रास्तों पर करीब 250 से 300 छोटे वाहन फंस गए थे।पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बाधित हुए रास्तों पर सभी फंसे वाहनों को धक्का देकर सड़क किनारे खड़ा करवाया और वाहनों में सवार व्यक्तियों को सकुशल उनके होटल तक पहुंचाने का काम किया।साथ ही आज सुबह पीडब्ल्यूडी और एनएच के साथ मिलकर सभी आने और जाने वाले मार्गो पर जमी बर्फ को हटवाते हुए यातायात को सुचारू कराया गया।


Body:नव वर्ष की शुरुआत में ही अचानक बर्फबारी के दौरान रेस्क्यू अभियान चलाने में हुई दिक्कतों के मद्देनजर डीआईजी द्वारा इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए कार्य योजना तैयार की गई थी जिसके चलते 8 जनवरी को हुई बर्फबारी के दौरान पुलिस द्वारा तत्काल बाधित हुए मार्गों पर पहुंचकर सभी मार्गो पर फंसे वाहनों को धक्का देकर सड़क किनारे खड़ा करवाया गया और वाहनों में सवार व्यक्तियों को से कुशल उनके होटल तक पहुंचाने का काम किया गया।साथ ही भारी बर्फबारी के मध्य नजर पुलिस द्वारा 4 बजे के बाद बाटा घाट से धनोल्टी और धनोल्टी से बाटा घाट की और आने वाले वाहनों की आवाजाही को पूर्ण रूप से बंद करवाया गया और मसूरी से सीधे बाटा घाट की ओर जाने वाले यातायात को भी जेपी बैंड की ओर वापस भेजा गया।वही जितने भी पर्यटक वहान दोपहर के समय बाटा घाट सेडन उल्टी की ओर गए थे उन्हें बर्फबारी शुरू होते ही पुलिस द्वारा लाउड स्पीकर के माध्यम से समय रहते हुए वहां से बाहर निकलवाया गया।8 जनवरी की पूरी रात को भारी बर्फबारी के बाद पुलिस द्वारा सुबह पीडब्ल्यूडी और एनएच के साथ मिलकर सभी आने जाने वाले मार्गों पर जमी बर्फ को हटवा आते हुए यातायात को सुचारू करवाया गया।


Conclusion:एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि बाहरी जनपदों से काफी अधिक संख्या में वाहन मसूरी की ओर पहुंचे जिन्हें पुलिस द्वारा जीपी बैंड के पास रोकते हुए पहले शहर से बाहर जाने वाले यातायात को संचालित किया गया उसके बाद ही रोके गए वाहनों को मसूरी में प्रवेश करने दिया। वही जाम की स्थिति को देखते हुए एक उपनिरीक्षक,तीन हॉक यूनिट सीपीयू,,तीन यातायात कर्मी,10 आरक्षी,एक यूनिट एसडीआरएफ और एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है।

विसुल मेल किये है,मेल से उठाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.