ETV Bharat / city

मसूरी: 20 सितंबर तक चलेगा ABVP का ऑनलाइन सदस्यता अभियान - abvp mussoorie dehradun news

मसूरी में 11 से 20 सितंबर तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए एबीवीपी ने सदस्यता कार्यक्रम में बदलाव कर ऑनलाइन कर दिया है.

ABVP mussoorie news
ABVP का ऑनलाइन सदस्यता अभियान.
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 6:02 PM IST

मसूरी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केंद्रीय आह्वान पर एबीवीपी का ऑनलाइन सदस्यता अभियान का शुभारंभ हो गया है. ये सदस्यता अभियान 11 से 20 सितंबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत मसूरी में एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्रम फर्सवाण ने मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और छात्र छात्राओं को एबीवीपी की रीति नीति के साथ ऑनलाइन सदस्यता के बारे में जानकारी दी.

पत्रकारों से वार्ता करते हुए विक्रम फर्सवाण ने कहा कि मसूरी इकाई को मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में 2000 सदस्यों को ऑनलाइन सदस्यता से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शैक्षिक सत्र 2019-20 में 34 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को अपना सदस्य बनाया है. इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए एबीवीपी ने सदस्यता कार्यक्रम में बदलाव कर ऑनलाइन कर दिया है.

यह भी पढ़ें-बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ भी कोरोना पॉजिटिव

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उपाधि कॉलेज और विभिन्न कॉलेजों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 का पालन कर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर ऑनलाइन सदस्यता ले रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का ही नहीं अपितु विश्व का सबसे बड़ा संगठन है, जिसने कोरोना महामारी के समय चाहे छात्र हो या समाज का कोई अन्य आम नागरिक उसकी विभिन्न माध्यमों से सेवा की है, इसलिए के एबीवीपी ने छात्रों के बीच ही नहीं अपितु समाज के सभी लोगों में अपनी उत्कृष्ट छवि स्थापित की है.

मसूरी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केंद्रीय आह्वान पर एबीवीपी का ऑनलाइन सदस्यता अभियान का शुभारंभ हो गया है. ये सदस्यता अभियान 11 से 20 सितंबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत मसूरी में एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्रम फर्सवाण ने मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और छात्र छात्राओं को एबीवीपी की रीति नीति के साथ ऑनलाइन सदस्यता के बारे में जानकारी दी.

पत्रकारों से वार्ता करते हुए विक्रम फर्सवाण ने कहा कि मसूरी इकाई को मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में 2000 सदस्यों को ऑनलाइन सदस्यता से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शैक्षिक सत्र 2019-20 में 34 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को अपना सदस्य बनाया है. इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए एबीवीपी ने सदस्यता कार्यक्रम में बदलाव कर ऑनलाइन कर दिया है.

यह भी पढ़ें-बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ भी कोरोना पॉजिटिव

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उपाधि कॉलेज और विभिन्न कॉलेजों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 का पालन कर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर ऑनलाइन सदस्यता ले रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का ही नहीं अपितु विश्व का सबसे बड़ा संगठन है, जिसने कोरोना महामारी के समय चाहे छात्र हो या समाज का कोई अन्य आम नागरिक उसकी विभिन्न माध्यमों से सेवा की है, इसलिए के एबीवीपी ने छात्रों के बीच ही नहीं अपितु समाज के सभी लोगों में अपनी उत्कृष्ट छवि स्थापित की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.