मसूरी: झड़ीपानी स्थित ओक ग्रोव स्कूल को ग्लोबल टॉक एजुकेशन फाउंडेशन और सीईडी फाउंडेशन द्वारा अकादमिक उत्कृष्टता के अभिनव प्रयास में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये पांच सितारा श्रेणी के स्कूलों में स्थान मिला है. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अभिषेक केसरवानी को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया.
ओक ग्रोव स्कूल के प्रधानाचार्य अभिषेक केसरवानी को नई दिल्ली में ग्लोबल टॉक एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मालदीव के शिक्षा मंत्री अब्दुल्ला रशीद अहमद, आरपी सिंह संयुक्त सचिव (कौशल विकास एजुकेशन डिपार्टमेंट सीबीएसई) द्वारा सीईडी फाउंडेशन के माध्यम से पांच सितारा श्रेणी के स्कूल के रूप में स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि सीईडी संस्था द्वारा इस पुरस्कार के लिए उत्तराखंड से ओक ग्रोव स्कूल को चुना गया था.
ये भी पढ़ें: 'The Kashmir Files': मसूरी का लाइब्रेरी चौक बना कश्मीर का लाल चौक, शूटिंग के दौरान मचा था हंगामा
ओक ग्रोव स्कूल को अकादमिक उत्कृष्टता के अभिनव प्रयास के लिए साल 2021 के लिए यह उपलब्धि हासिल हुई है. विद्यालय को यह पुरस्कार विगत 3 वर्षों का कक्षा 10 व कक्षा 12 का रिजल्ट, खेल के क्षेत्र में सीबीएसई द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार के चौंपियनशिप एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं को सफल और बढ़िया ढंग से आयोजित कराने पर हासिल की गई विशेष उपलब्धियां तथा कोविड-19 के समय में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करने पर दिया गया. विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य ने स्कूल के सभी संकाय सदस्यों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी.