मसूरीः मसूरी ताइक्वांडो अकादमी द्वारा जहेन स्पोर्ट्स ताइक्वांडो अकादमी ऑफ दून और ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सहयोग से मसूरी राधा कृष्ण मंदिर के सभागार में मसूरी कप-2021 ओपन नेशनल ताइक्वांडो क्योरूगी पूमसे चैंपियनशिप का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया.
देश भर के करीब 300 खिलाड़ी चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहे हैं. मसूरी में पहले दिन ताइक्वांडो की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया. वहीं, सभी लोग खिलाड़ियों के हुनर को देखकर हैरान रह गए.
इससे पहले मसूरी ताइक्वांडो अकादमी के अध्यक्ष अमित मल्होत्रा, उपाध्यक्ष अजय हांडा और सचिव संदीप सैनी ने सयुंक्त रूप से गणेश जोशी का गुलदस्ता और मोमेंटो देकर स्वागत किया. इस दौरान उपाध्यक्ष अजय हांडा ने कहा कि 2 साल से कोरोना के कारण प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा रहा था, जिससे कि खिलाड़ी काफी मायूस थे. मसूरी ताइक्वांडो अकादमी और अन्य अकादमी के सहयोग से मसूरी में ताइक्वांडो नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर के 300 से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः छावनी परिषद को आधुनिक शौचालय की सौगात, मंत्री गणेश जोशी ने किया उद्घाटन
उन्होंने कहा कि अकादमी का मकसद है कि खिलाड़ियों के हुनर को निखारा जाए और उनको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा सके, जिससे कि वह अपने प्रदेश के साथ देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर सके.
वहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतियोगिता आयोजित करने वाले आयोजकों को बधाई दी और कहा कि प्रतियोगिता आयोजित होने से बच्चों को पूर्व की तरह अपने हुनर को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों के शारीरिक फिटनेस को भी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर विभिन्न खेलों का आयोजन कर रही है.