मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में तीन दिन के भीतर एक और गुलदार के शावक का शव मिला है. शावक का शव मसूरी कैमल बैंक रोड स्थित बॉयज एज एंड गर्ल्स स्कूल के पीछे मिला है, जिससे स्कूल में दहशत का माहौल है. वहीं स्कूल प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गौर हो कि मसूरी के सराय क्षेत्र में शुक्रवार को गुलदार का शावक मृत पाया गया था, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. वन विभाग ने बताया था कि सराय क्षेत्र में एक मादा अपने दो बच्चों के साथ देखी गई थी, जिसमें से एक शावक की मौत हो गई थी. इसके बाद वन विभाग की टीम गुलदार के दूसरे शावक की तलाश में जुटी रही, लेकिन वन विभाग को कामयाबी नहीं मिल पाई. वहीं सोमवार को एक और गुलदार के शावक की मौत की सूचना मिली. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दूसरे गुलदार के शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इस मामले में जांच की जांच भी शूरू कर दी है.
पढ़ें- बाबा रामदेव बोले- देश में जल्द लागू होगा एक संविधान-एक कानून और एक झंडा
राजाजी टाइगर रिजर्व के अलावा लैंसडौन और हरिद्वार वन प्रभाग समेत तीन स्थानों पर एक ही दिन में तीन गुलदार की मौत के बाद प्रमुख वन संरक्षक द्वारा एडवाइजरी जारी की गई. इसमें टाइगर रिजर्व के निर्देशक और वन प्रभागीय अधिकारियों को दिन-रात गश्त कराने के साथ गुलदारों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.