मसूरी: लंढौर कैंट के सिस्टर बाजार इलाकों में किराए के मकान में रह रहे व्यक्ति का शव घर में पड़ा हुआ मिला. मकान मालिक ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक छावनी लंढौर के पूर्व उपाध्यक्ष बादल प्रकाश ने पुलिस को सूचना दी थी कि ठेकेदार महेंद्र सिंह के मकान में किराये पर रह रहा एक व्यक्ति घर में मृत पड़ा है. मृतक का नाम जगबीर सिंह (45) निवासी थाना लंब गांव प्रताप जिला टिहरी हैं, जो यहां पर दिहाड़ी मजदूरी करता था और सिस्टर बाजार में किराए के घर में रहता था.
पढ़ें- चमोली सुमना आपदा: अंतिम लापता मजदूर का मिला शव, मृतकों की संख्या हुई 18
बादल प्रकाश ने बताया कि जगबीर सिंह के गांव से उनके परिजन उसको लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. आखिर में घरवालों ने जगबीर सिंह के साले को फोन किया, जो मसूरी में रहता है. साला जगबीर सिंह के घर पहुंचा तो देखा कि कमरे का दरवाजा बंद था. उसने खिड़की पर हाथ मारा तो देखा कि जगबीर सिंह पलंग पर मृत पड़ा है. मृतक के भाई को देहरादून से बुलाया गया है.
कुलड़ी चौकी इंचार्ज एसआई सूरज कंडारी ने बताया कि कोविड 19 के दृष्टिगत चिकित्सक को भी मौके पर बुलाया गया है. उसके बाद ही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. उसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.