मसूरी: उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड विद्युत वितरण खंड उत्तर में कार्यकाल सहायक द्वितीय के पद पर तैनात वीके डोभाल पर विभाग को आर्थिक क्षति पहुंचाने का आरोप लगा है. वहीं, जांच में अधीक्षण अभियंता ने प्राथमिक जांच में इन आरोपों को गंभीर पाते हुए संबंधित कार्यालय को जांच आख्या पेश करने के आदेश दिये हैं.
बता दें कि मसूरी नगर पालिका परिषद की पूर्व सभासद शशि रावत ने वीके डोभाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें कहा गया कि उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड विद्युत वितरण खंड उत्तर में कार्यकाल सहायक द्वितीय के पद पर तैनात वीके डोभाल ने आवास आवंटित किए जाने के लिए कोई भी दस्तावेज कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराये हैं. जबकि, वीके डोभाल द्वारा 2004 से मसूरी में विद्युत विभाग के सरकारी आवास में रह रहे हैं और उनके द्वारा बीते 15 सालों से विभाग से आवासीय भत्ता भी लिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर बनाएगी कांग्रेस, नाम दर्ज करवाने के लिए देना होगा मिस्ड कॉल
वहीं, पूर्व सभासद शशि रावत का आरोप है कि डोभाल ने देहरादून में अपने निजी आवास में बिजली का विभागीय कनेक्शन लिया है. जिसका भुगतान भी अभीतक नहीं किया गया है और जिससे उनके द्वारा विभाग को लाखों रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है. वहीं, वीके डोभाल द्वारा फर्जी तरीके से 2004 से विभिन्न मदों में आयकर की छूट प्राप्त की जा रही है.
उधर इस मामले का संज्ञान लेकर अधीक्षण अभियंता शैलेंद्र सिंह ने वीके डोभाल के खिलाफ लगाए गए आरोपों को प्रथम दृष्टया गंभीर पाया है. जिसके बाद बिंदुवार विस्तृत जांच आख्या कार्यालय को पेश करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे बाद ही उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा सके.