मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में व्यापार मंडल ने माल रोड पर व्यपारियों द्वारा दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण को हटाने की कवायद शुरू कर दी है. जिसके पहले चरण में मसूरी के माल रोड पर व्यापारी द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा. वहीं व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी के माल रोड को आदर्श बाजार बनाया जाएगा.
बता दें कि अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर व्यापारियों और व्यापार मंडल के अधिकारियों की बैठक की गई थी. जिसमें सभी व्यापारियों ने खुद ही माल रोड से अतिक्रमण हटाने पर सहमति जताई थी. अतिक्रमण हटाने के पहले चरण में कुलरी बाजार को अतिक्रमण मुक्त कर आदर्श बाजार बनाया जाएगा.
वहीं, व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का मुख्य उद्देश्य मसूरी के माल रोड को खूबसूरत बनाना है. वहीं देश विदेश से मसूरी घूमने आने वाले पर्यटक माल रोड के साथ स्वच्छ वातावरण का लुफ्त उठा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण होने से मसूरी के व्यापारियों का सम्मान बढ़ेगा और व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी.