खटीमाः अल्मोड़ा में हुए भीषण बस हादसे के बाद पूरे प्रदेश में परिवहन महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है. सीमांत खटीमा में भी परिवहन विभाग की टीम ने कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर खटीमा के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें परिवहन कर अधिकारी आनंद गुप्ता के नेतृत्व में चलाए गए चेकिंग अभियान में ओवरलोडिंग, फिटनेस एक्सपायरी सहित यातायात के उल्लंघन करने वाले 24 वाहनों के चालान काटे गए.
अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद परिवहन व पुलिस महकमा अब पूरे प्रदेश में अलर्ट मोड में आ गया है. मंगलवार को परिवहन कर अधिकारी आनंद प्रकाश गुप्ता व खटीमा कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने खटीमा नगर के विभिन्न स्थानों पर भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. चेकिंग अभियान के दौरान परिवहन कर अधिकारी आनंद गुप्ता ने दो वाहनों को ओवरलोड व एक वाहन को फिटनेस एक्सपायर होने पर सीज किया गया. चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 24 लोगों का चालान काटा गया.
परिवहन कर अधिकारी आनंद गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के मानक नहीं मिलने पर दो उत्तराखंड और दो यूपी डिपो की रोडवेज बसों के चालान काटे गए. उन्होंने बताया कि दो वाहन ओवरलोड और एक वाहन को फिटनेस एक्सपायर होने पर सीज किया गया. परिवहन कर अधिकारी गुप्ता ने कहा कि ओवरलोड व यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः 36 मौतों के बाद जागी पुलिस, ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ चलेगा अभियान, ड्राइवर-मालिक पर दर्ज होगा मुकदमा