मसूरीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी कर रही भाजपा अपने बूथ स्तर को मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी के तहत मसूरी विधानसभा के छमरौली में भाजपा ने बूथ सत्यापन कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शिरकत की.
बूथ सत्यापन कार्यक्रम में पहुंचे गणेश जोशी ने कहा कि भाजपा की कार्यकारिणी माइक्रो मैनेजमेंट पर चलती है, जहां हर बूथ को प्राथमिकता दी जाती है. उन्होंने कहा कि चुनाव बूथ के दम पर जीता जाता है, इसलिए हर कार्यकर्ता द्वारा 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' नारे को ध्यान में रखते हुए बूथ को मजबूत बनाने की तैयारी में जुट गया है.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने क्यारा, सिमयारी, सिल्ला, छमरोली और फूलेत के बूथों का भी सत्यापन किया. उन्होंने कहा कि जब से पुस्कर सिंह धामी ने सीएम का कार्यभार संभाला है, तब से हर सर्वे में भाजपा का ग्राफ ऊपर जा रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आश्वासन लिया कि इस बार भाजपा पार्टी 60 प्लस सीटों के साथ चुनाव जीतने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः मंत्री सतपाल ने पौड़ी में राशन कार्ड के सत्यापन पर लगाई रोक, जानिए वजह
कैबिनेट मंत्री जोशी ने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव का समय आ गया है, ऐसे में प्रदेश व केंद्र सरकार की विकास योजनाओं एवं कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं.