मसूरी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) नजदीक हैं. चुनाव से पहले जनता को सरकार की योजनाएं बताने के लिए बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा चल रही है. 17 दिसंबर से उत्तराखंड में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा चल रही है. गढ़वाल मंडल में बीजेपी की संकल्प यात्रा 3 जनवरी को मसूरी पहुंचेगी. नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा मसूरी विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी.
बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा का स्वागत मसूरी विधानसभा क्षेत्र के दिलाराम चौक पर किया जाएगा. उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का स्वागत किया जाएगा. इस अवसर पर सालावाला पुल के पास मसूरी में बीजेपी की आम सभा भी होगी. आयोजित होने वाली आम सभा को संबोधित करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी की रैली में जमकर लगे ठहाके जब PM बोले 'आपकी गाड़ी पलट रही, पुष्कर के हाथ में लगी चोट'
बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा के 3 जनवरी को मसूरी नगर में पहुंचने के लिए स्वागत की तैयारी चल रही है. यात्रा के भव्य स्वागत हेतु पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ओपी उनियाल संयोजक नामित किये गये हैं. इस अवसर पर मसूरी में आयोजित होने वाली सभा को संबोधित करने के लिए केंद्रीय भाजपा नेता अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, उद्योग मंत्री गणेश जोशी सहित कई अन्य उपस्थित रहेंगे.