मसूरी: एसडीएम मसूरी गोपाल राम के नेतृत्व में एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इसके तहत मसूरी मॉल रोड के पिक्चर पैलेस चौक, ग्रीन चौक सहित अन्य कई जगह से अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया. व्यापारियों का आरोप है कि एक ओर गरीब लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, वहीं, बड़े और ऊंचे रसूख वाले लोगों के अतिक्रमण को छोड़ा गया.
मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने नगरपालिका कर अधीक्षक गिरीश सेमवाल द्वारा उनके साथ किए गए अभद्रता को लेकर जमकर हंगामा किया. रजत अग्रवाल ने कहा कि एक ओर तो व्यापार मंडल मसूरी से अतिक्रमण को हटाने को लेकर प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं, वहीं अधिकारी उनके साथ अभद्रता कर रहे हैं. जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अग्रवाल ने कहा कि पालिका प्रशासन और मसूरी विधायक गणेश जोशी के द्वारा उनको अतिक्रमण को हटाने के लिए कुछ समय देने का आश्वासन दिया गया. परंतु एका-एक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर उनके साथ धोखा किया गया है. उन्होंने कहा कि मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में अतिक्रमण अभियान चलने से प्रभावित हो रहा है. इस तरह से अभिआन से व्यवसायी काफी परेशान है. उनका रोजगार पूरी तरीके से ठप हो गया है. लोग सड़कों पर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर व्यापारियों का उत्पीड़न ऐसे ही होता रहा तो मसूरी व्यापार मंडल पालिका प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा.
अतिक्रमण हटाओ अभियान के बीच स्थानीय लोगों में भरत कुंमाई, राजीव अग्रवाल, नरेश आनंद, धर्मपाल पंवार, गजेंद्र सिंह और त्रिलोक राणा ने प्रशासन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा गरीब लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं रसूखदार लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को देखा भी नहीं जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन मॉल रोड वाली जगह से अतिक्रमण को मुक्त करने की बात कह रहा है. वहीं कई धन्ना सेठों द्वारा किए गए अतिक्रमण को छुआ भी नहीं जा रहा है.
मामले में मसूरी एसडीएम गोपाल राम बिनवाल का कहना है कि प्रशासन द्वारा लगातार मसूरी से अतिक्रमण हटाने का काम कर रहा है. पूर्व में करीब 70 से 80 प्रतिशत अतिक्रमण को हटा लिया गया था. बाकी बचे 20 से 30 प्रतिशत अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई अब शुरू की गई है. एसडीएम ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान को सीजन के बाद शुरू करने की मांग की गई थी, परंतु उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद व्यापारियों की मांग को ठुकरा दी गई.
उन्होंने कहा कि मसूरी को किसी भी हाल में अतिक्रमण से मुक्त किया जाना है, इसके लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर कुछ लोगों से तीखी नोकझोंक भी हुई, जो स्वभाविक है. किसी तरह के भेदभाव करने के आरोपों को नकारते हुए एसडीएम ने कहा कि किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया. सभी के साथ एक समान कार्रवाई अमल में लाई गई है. कुछ लोगों को समय जरूर दिया गया है, परंतु समय सीमा समाप्त होने के बाद एक बार फिर मॉल रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. नहीं तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर जुर्माना भी लगाया जाएगा.