ETV Bharat / city

मसूरी मॉल रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा, व्यापारियों में आक्रोश - Mussoorie news

नगर पालिका ने बुधवार को शहर की मॉल रोड पर पसरे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रखा था. इस दौरान व्यापारियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े किए हैं.

मसूरी मॉल रोड पर फिर चला अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का डंडा
author img

By

Published : May 30, 2019, 7:12 AM IST

मसूरी: एसडीएम मसूरी गोपाल राम के नेतृत्व में एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इसके तहत मसूरी मॉल रोड के पिक्चर पैलेस चौक, ग्रीन चौक सहित अन्य कई जगह से अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया. व्यापारियों का आरोप है कि एक ओर गरीब लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, वहीं, बड़े और ऊंचे रसूख वाले लोगों के अतिक्रमण को छोड़ा गया.

मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने नगरपालिका कर अधीक्षक गिरीश सेमवाल द्वारा उनके साथ किए गए अभद्रता को लेकर जमकर हंगामा किया. रजत अग्रवाल ने कहा कि एक ओर तो व्यापार मंडल मसूरी से अतिक्रमण को हटाने को लेकर प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं, वहीं अधिकारी उनके साथ अभद्रता कर रहे हैं. जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

अग्रवाल ने कहा कि पालिका प्रशासन और मसूरी विधायक गणेश जोशी के द्वारा उनको अतिक्रमण को हटाने के लिए कुछ समय देने का आश्वासन दिया गया. परंतु एका-एक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर उनके साथ धोखा किया गया है. उन्होंने कहा कि मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में अतिक्रमण अभियान चलने से प्रभावित हो रहा है. इस तरह से अभिआन से व्यवसायी काफी परेशान है. उनका रोजगार पूरी तरीके से ठप हो गया है. लोग सड़कों पर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर व्यापारियों का उत्पीड़न ऐसे ही होता रहा तो मसूरी व्यापार मंडल पालिका प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा.

मसूरी मॉल रोड पर फिर चला अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का डंडा.


अतिक्रमण हटाओ अभियान के बीच स्थानीय लोगों में भरत कुंमाई, राजीव अग्रवाल, नरेश आनंद, धर्मपाल पंवार, गजेंद्र सिंह और त्रिलोक राणा ने प्रशासन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा गरीब लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं रसूखदार लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को देखा भी नहीं जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन मॉल रोड वाली जगह से अतिक्रमण को मुक्त करने की बात कह रहा है. वहीं कई धन्ना सेठों द्वारा किए गए अतिक्रमण को छुआ भी नहीं जा रहा है.


मामले में मसूरी एसडीएम गोपाल राम बिनवाल का कहना है कि प्रशासन द्वारा लगातार मसूरी से अतिक्रमण हटाने का काम कर रहा है. पूर्व में करीब 70 से 80 प्रतिशत अतिक्रमण को हटा लिया गया था. बाकी बचे 20 से 30 प्रतिशत अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई अब शुरू की गई है. एसडीएम ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान को सीजन के बाद शुरू करने की मांग की गई थी, परंतु उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद व्यापारियों की मांग को ठुकरा दी गई.


उन्होंने कहा कि मसूरी को किसी भी हाल में अतिक्रमण से मुक्त किया जाना है, इसके लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर कुछ लोगों से तीखी नोकझोंक भी हुई, जो स्वभाविक है. किसी तरह के भेदभाव करने के आरोपों को नकारते हुए एसडीएम ने कहा कि किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया. सभी के साथ एक समान कार्रवाई अमल में लाई गई है. कुछ लोगों को समय जरूर दिया गया है, परंतु समय सीमा समाप्त होने के बाद एक बार फिर मॉल रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. नहीं तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर जुर्माना भी लगाया जाएगा.

मसूरी: एसडीएम मसूरी गोपाल राम के नेतृत्व में एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इसके तहत मसूरी मॉल रोड के पिक्चर पैलेस चौक, ग्रीन चौक सहित अन्य कई जगह से अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया. व्यापारियों का आरोप है कि एक ओर गरीब लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, वहीं, बड़े और ऊंचे रसूख वाले लोगों के अतिक्रमण को छोड़ा गया.

मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने नगरपालिका कर अधीक्षक गिरीश सेमवाल द्वारा उनके साथ किए गए अभद्रता को लेकर जमकर हंगामा किया. रजत अग्रवाल ने कहा कि एक ओर तो व्यापार मंडल मसूरी से अतिक्रमण को हटाने को लेकर प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं, वहीं अधिकारी उनके साथ अभद्रता कर रहे हैं. जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

अग्रवाल ने कहा कि पालिका प्रशासन और मसूरी विधायक गणेश जोशी के द्वारा उनको अतिक्रमण को हटाने के लिए कुछ समय देने का आश्वासन दिया गया. परंतु एका-एक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर उनके साथ धोखा किया गया है. उन्होंने कहा कि मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में अतिक्रमण अभियान चलने से प्रभावित हो रहा है. इस तरह से अभिआन से व्यवसायी काफी परेशान है. उनका रोजगार पूरी तरीके से ठप हो गया है. लोग सड़कों पर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर व्यापारियों का उत्पीड़न ऐसे ही होता रहा तो मसूरी व्यापार मंडल पालिका प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा.

मसूरी मॉल रोड पर फिर चला अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का डंडा.


अतिक्रमण हटाओ अभियान के बीच स्थानीय लोगों में भरत कुंमाई, राजीव अग्रवाल, नरेश आनंद, धर्मपाल पंवार, गजेंद्र सिंह और त्रिलोक राणा ने प्रशासन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा गरीब लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं रसूखदार लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को देखा भी नहीं जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन मॉल रोड वाली जगह से अतिक्रमण को मुक्त करने की बात कह रहा है. वहीं कई धन्ना सेठों द्वारा किए गए अतिक्रमण को छुआ भी नहीं जा रहा है.


मामले में मसूरी एसडीएम गोपाल राम बिनवाल का कहना है कि प्रशासन द्वारा लगातार मसूरी से अतिक्रमण हटाने का काम कर रहा है. पूर्व में करीब 70 से 80 प्रतिशत अतिक्रमण को हटा लिया गया था. बाकी बचे 20 से 30 प्रतिशत अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई अब शुरू की गई है. एसडीएम ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान को सीजन के बाद शुरू करने की मांग की गई थी, परंतु उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद व्यापारियों की मांग को ठुकरा दी गई.


उन्होंने कहा कि मसूरी को किसी भी हाल में अतिक्रमण से मुक्त किया जाना है, इसके लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर कुछ लोगों से तीखी नोकझोंक भी हुई, जो स्वभाविक है. किसी तरह के भेदभाव करने के आरोपों को नकारते हुए एसडीएम ने कहा कि किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया. सभी के साथ एक समान कार्रवाई अमल में लाई गई है. कुछ लोगों को समय जरूर दिया गया है, परंतु समय सीमा समाप्त होने के बाद एक बार फिर मॉल रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. नहीं तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर जुर्माना भी लगाया जाएगा.

Intro:मसूरी अतिक्रमण कारवाई
रिपोर्टर सुनील सोनकर
एंकर वीओ
मसूरी में एक बार फिर एएसडीएम मसूरी गोपाल राम बिन बुलाएवाल के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान को बुधवार को सुबह से शुरू किया गया इसके तहत मसूरी माल रोड के पिक्चर पैलेस चौक ग्रीन चौक सहित अन्य कई जगह से अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया और कुछ लोगों को अतिक्रमण हटाए जाने के लिए समय भी दिया गया अतिक्रमण को हटाते समय स्थानीय लोगो ओर एसडीएम मसूरी के साथ नोकझोंक भी हुई जिसमें लोगों ने एसडीएम मसूरी पर भेदभाव का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि एक ओर गरीब लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है वह बड़े और ऊंचे रसूख वाले लोगों के अतिक्रमण को छोड़ा गया जिसका वह विरोध करते हैं वहीं मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल द्वारा नगरपालिका कर अधीक्षक गिरीश सेमवाल द्वारा उनके साथ किए गए अभद्रता को लेकर जमकर हंगामा किया गया रजत अग्रवाल ने कहा कि एक ओर तो व्यापार मंडल मसूरी से अतिक्रमण को हटाने को लेकर प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं वहीं अधिकारी उनके साथ अभद्रता कर रहे हैं जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा रजत अग्रवाल ने कहा कि एक ओर तो पालिका प्रशासन और मसूरी विधायक गणेश जोशी के द्वारा उनको अतिक्रमण को हटाने के लिए कुछ समय देने का आश्वासन दिया गया परंतु एकाएक बुधवार को सुबह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर उनके साथ धोखा किया गया है उन्होंने कहा कि मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में अतिक्रमण अभियान चलने से प्रभावित हो रहा है पूरी के व्यवसाय और काफी परेशान है उनका रोजगार पूरी तरीके से ठप हो गया है लोग सड़कों पर आ गए हैं उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं वहीं अगर लगातार व्यापारियों का उत्पीड़न होता रहेगा तो मसूरी व्यापार मंडल पालिका प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे


Body:स्थानीय लोग भरत कुमाई राजीव अग्रवाल नरेश आनंद धर्मपाल पवार गजेंद्र सिंह त्रिलोक राणा ने प्रशासन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा गरीब लोगों को निशाना बनाया जा रहा है वहीं उसे रसूखदार और रसूख रखने वाले लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को देखा भी नहीं जा रहा है उन्होंने कहा कि एक ओर प्रशासन माल रोड वाली जगह से अतिक्रमण को मुक्त करने की बात कह रहा है वहीं कई धन्ना सेठ द्वारा किए गए अतिक्रमण को छुवा भी नहीं गया है जो कि न्याय पूर्ण नहीं है उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा एक समान कार्रवाई अमल में नहीं लाई गयी तो वह आने वाले समय में प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलेगे


Conclusion:मसूरी एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने कहा कि प्रशासन द्वारा लगातार मसूरी से अतिक्रमण हटाने का काम कर रहा है और पूर्व में करीब 70 से 80 प्रतिशत अतिक्रमण को हटा लिया गया है वह 20 से 30 प्रतिशत अतिक्रमण को बुधवार को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है उन्होंने कहा कि कुछ लोग द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान को सीजन के बाद शुरू करने की मांग कर रहे थे परंतु उच्च अधिकारियों से बात करने के बाद व्यापारियों की मांग को ठुकरा दिया गया उन्होंने कहा कि मसूरी को किसी भी हाल में अतिक्रमण से मुक्त किया जाना है इसके लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है एसडीएम मसूरी ने कहा कि अतिक्रमण को हटाने को लेकर कुछ लोगों से तीखी नोकझोंक भी हुई जो स्वभाविक है क्योंकि जब भी कोई कार्रवाई की जाती है तो इस तरीके के विरोध सामने आती है उन्होंने लोगों द्वारा भेदभाव के आरोप को सिरे से नकारते हुए कहा कि किसी भी तरह का किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया सब के साथ एक समान कार्रवाई अमल में लाई गई है ऐसे में कुछ लोग को समय जरूर दिया गया है परंतु समय सीमा समाप्त होने के बाद एक बार फिर माल रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा और जिन लोगों द्वारा अतिक्रमण को नहीं हटाया गया उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर जुर्माना भी लगाया जाएगा उन्होंने कहा कि मसूरी तभी सुंदर दिख सकती है जब मसूरी में अपने पुराने स्वरूप में लौटाया जा सकेगा और इसके लिए लगातार प्रशासन और सरकार काम कर रही है उन्होंने कहा कि जब मसूरी सुंदर और व्यवस्थित लगेगी तो यहां के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा जिसका लाभ स्थानीय व्यापारियों के साथ लोगों को भी मिल पाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.