मसूरी: शहर के घंटाघर सर्वे चौक पर चोर लक्की ज्वेलर्स की शॉप से हजारों रुपये के सोने के सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए. घटना के बाद से आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दो महिलाएं चोरी की फिराक से लक्की ज्वेलर्स की दुकान में गईं. जहां उन्होंने शॉप पर मौजूद महिला को नोज पिन दिखाने और अन्य सामान दिखाने को कहा. वहीं, कुछ ही देर बाद एक आदमी ने पीछे से आकर उन्हें और भी सामान दिखाने को कहा. इस दौरान तीनों ने मिलकर दुकान पर मौजूद महिला को गुमराह कर दुकान से हजारों के सामान पर हाथ साफ कर लिया.
इसे भी पढ़ेंः हरिद्वारः कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे यात्री, नगर निगम ने नहीं कराई अलाव की व्यवस्था
मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि सुबह के समय घंटाघर के पास एक सुनार की दुकान पर दो महिलाएं गई थीं. जिसमें एक बुजुर्ग महिला मौजूद थी. उन्होंने दुकान में महिला को गुमराह कर करीब 90 हजार रुपए का सामान लेकर फरार हुए है. साथ ही उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.