मसूरी: थत्यूड़ में तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करने के बाद देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा मसूरी पहुंचे. उन्होंने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि महोत्सव स्थानीय कलाकारों के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म होते हैं. जिसके जरिए कलाकार अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर पाते हैं. इसके साथ ही मेयर ने कहा कि नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहा है.
मसूरी पहुंचे देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने अपनी और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पीएम ने अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक काम किए हैं.
गामा ने क्या कहा ? बिंदुवार एक नजर...
- गामा ने कहा कि प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन हो रहा है. ऐसे में महोत्सव के माध्यम से लोगों को अपनी संस्कृति से रूबरू कराया जाता है.
- देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद जारी, इसके लिए जल्द तैयार होगा एक्शन प्लान.
- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हर महीने आयोजित होने वाली बैठक में अबतक कई प्रस्ताओं पर लगी मुहर.
- नगर निगम का क्षेत्रफल 64 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 196 वर्ग किलोमीटर हुआ.
- 40 वार्डों के बढ़ने के बाद कई ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करना प्रथमिकता.
- गांवों में स्ट्रीट लाइट और शौचालय का निर्माण कराया जाएगा निर्माण.
- पंचायत के द्वारा निगम को 9 करोड़ रुपए प्राप्त हुए, जिसके 25 हजार की एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी.
- नगर निगम के कर्मचारियों/अधिकारियों के सहयोग से देहरादून शहर को साफ-सुथरा बनाया जा रहा है.
- नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की भारी कमी.
- उन्होंने राज्य सरकार से 450 सफाई कर्मचारियों की भर्ती की मांग.
मेयर सुनील गामा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार हैं. वहीं, 2 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम करेंगे. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में 60 सालों राज
किया, परंतु देश विकास की दौड़ में पिछड़ गया था. इसके उन्होंने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की.
गामा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पीएम ने हाल में ही 10 फीसदी आर्थिक आधार पर लोगों को आरक्षण देने का काम किया है. वहीं, देश की 50 करोड़ जनता को अटल आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि ये अपने आप में ऐतिहासिक कार्य है, जिसका लाभ बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.