काशीपुर: उत्तराखंड राज्य के लिए दर्जनों पदक जीतने वाली काशीपुर की एथलीट अनिता से खेल मंत्री अरविंद पांडे ने रविवार को मुलाकात की. ईटीवी भारत ने 26 अक्टूबर को अनिता की खबर को प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद अरविंद पांडे अनिता से मिलने उसके घर पहुंचे. इस दौरान अरविंद पांडे अनिता की हौसला अफजाई की. साथ ही उसके लिए कुछ बेहतर करने का वादा किया. वहीं, अनिता ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया और कहा कि वे अपने देश के लिए आगे भी कुछ करना चाहती हैं.
बता दें कि अनिता ने उत्तराखंड राज्य को 400, 800 और 1500 मीटर दौड़ में दर्जनों मैडल दिलाए हैं. जिसे देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें पुलिस कांस्टेबल बनाने के लिए अनुंशसा की थी. बावजूद उसे आज तक नौकरी नहीं मिल सकी है.
पढ़ें: तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच खूनी झड़प, कई घायल
अनिता उत्तराखंड के काशीपुर में मानपुर रोड पर रहती हैं. अनिता चार भाई बहनों में सबसे छोटी है. अनिता का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. जिस कारण अब अनिता का हौसला जबाब देने लगा है. पिता बलबीर सिंह की कमाई से परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में वे एथलीट बेटी के उचित खान-पान की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं.
अनिता ने नौकरी के लिए खूब प्रयास किए, लेकिन हर जगह असफलता ही मिली. साल 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अनिता की उपलब्धियों को देखते हुए उसे उत्तराखंड उदय सम्मान से भी नवाजा था. साथ ही पुलिस महानिदेशक को कांस्टेबल पद के लिए अनुशंसा भी की. लेकिन अनिता को आज तक नौकरी नहीं मिली. वहीं, अब खेल मंत्री अरविंद पांडे रविवार को अनिता से मिलने उसके घर पहुंचे और जल्द ही उसके लिए कुछ बेहतर करने का आश्वासन दिया.