काशीपुर: शहर में आज टप्पेबाजों ने दिनदहाड़े सीमा चौराहे पर सहकारी समिति कर्मी की जेब से एक लाख रुपये उड़ा दिए. कर्मचारी के सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ली. हालांकि सारी घटना सीमा चौराहे पर लगे पुलिस के सीसीटीवी में कैद हो गई है.
काशीपुर में आज दोपहर शिवनगर स्थित कुंडेश्वरी किसान सेवा सहकारी समिति के क्लर्क सर्वेश कुमार कटोराताल पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर स्थित उधम सिंह नगर को-आपरेटिव बैंक की शाखा से दो लाख रुपये निकाल कर जा रहे थे. उन्होंने एक लाख रुपये की गड्डी ऊपर की जेब में रखी हुई थी. वह जैसे ही सीमा चौराहे पर पहुंचे कि एक साइकिल सवार ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसकी वजह से वह नीचे झुक गए. उसी बीच दो अन्य शातिरों ने क्लर्क की जेब से एक लाख रुपये निकाल लिए और फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में बसता है बुग्यालों का सुंदर संसार, लोगों ने की विकसित करने की मांग
सर्वेश ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. हालांकि सारी घटना सीमा चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से फौरन ही टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी की मदद से मामले का खुलासा जल्द ही कर लिया जाएगा.