काशीपुर: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश भर में सरकार ने लॉक डाउन की घोषणा कर दी है. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में काशीपुर में भी लॉक डाउन को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. जिसके तहत कड़ी चौकसी बरती जा रही है.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस के अलर्ट के चलते पुलिस ही नहीं बल्कि सीपीयू यानी सिटी पेट्रोलिंग यूनिट भी पूरी तरह से अलर्ट है. काशीपुर में सीपीयू ने वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार छह लोगों को रोका. पूछताछ में पूना से अल्मोड़ा जाने की जानकारी मिलने पर सीपीयू कर्मी सभी कार सवारों को सरकारी अस्पताल ले गए और चेकअप कराया.
यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयागः विदेश से लौटे 11 और लोगों को प्रशासन ने क्वारंटाइन के लिए भेजा, कुल संख्या हुई 22
वहीं, डीएम नीरज खैरवाल ने एसएसपी बरिंदरजीत सिंह के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मंगलवार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक बाजार खोलने के आदेश दिए. जिसके बाद पुलिस द्वारा सख्ती बरते जाने के बाबत पुलिस ने इंतजाम पूरे कर लिए हैं. इसके तहत शहर में पुलिस ने अपनी गाड़ियों के माध्यम से और रिक्शे में लाउडस्पीकर लगाकर आम जनता को बाजार खुलने की सूचना दी.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि सुबह 5 बजे से 10 बजे तक बाजार में शहर की जनता खरीदारी कर सकती है. 10 बजे के बाद किसी तरह की कोई रियायत नहीं बरती जाएगी, कहीं भी पांच से अधिक व्यक्ति मिलने पर उनकी वीडियोग्राफी कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.