ETV Bharat / city

उत्तराखंड: कोरोना संकट के बीच लोगों ने घर पर किया योग, निरोग रहने का दिया संदेश - भाजपा कार्यकर्ताओं ने योग किया

21 जून को आज छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. कोरोना के चलते इस अवसर पर प्रदेश में सोशल-डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए योग किया.

yoga day
योग दिवस
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 3:39 PM IST

देहरादून/श्रीनगर/सोमेश्वर/रामनगर/बेरीनाग: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश में आज 21 जून को छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने सोशल-डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपने घरों पर ही योग किया. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर सहित कई अन्य जिलों में भी लोगों ने इस बार वर्चुअल तरीके से विश्व योग दिवस मनाया.

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते सरकार ने सोशल-डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सभी से अपने घरों में रहकर योग करने की अपील की थी. जिसे देशभर में छठे विश्व योग दिवस के अवसर पर पूरी तरह से ध्यान रखा गया. विभिन्न संस्थाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से जूम एप और अन्य एप की मदद से लोगों को योग के लिए प्रेरित किया. साथ ही घरों पर ही रहकर उन्हें एप के जरिए योग कराया. बताते चलें कि कोरोना महामारी के चलते इस बार विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच योग भी होगा वर्चुअल, जानिए कैसी है 21 जून की तैयारी

श्रीनगर

आज विश्वभर में योग दिवस मनाया गया. ऐसे में श्रीनगर में एक ऐसे योगी हैं. जिन्होंने देश में लॉकडाउन होने के बाद से ही लोगों को ऑनलाइन योग की शिक्षा देना शुरू कर दिया. योग प्रशिक्षु गणेश भट्ट विभिन्न आसनों और प्राणायामों के जरिए लोगों को इम्युनिटी बूस्ट करने के बारे में बताते हैं. ये हर दिन सुबह 6 बजे से 7 बजे तक ऑनलाइन योग की शिक्षा देते हैं. आज उन्होंने फेसबुक लाइव और विभिन्न सोशल मीडिया के जरिए लोगों को योग की बारीकी सिखाई. योग प्रशिक्षु गणेश भट्ट के इस प्रयास को सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष अतरसिंह असवाल ने भी सहारा.

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच योग भी होगा वर्चुअल, जानिए कैसी है 21 जून की तैयारी

रामनगर

इस साल कोविड 19 के चलते अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम वर्चुअल रही. इस बार घर में रहते हुए अपने परिवार के साथ सभी ने ऑनलाइन योग किया. वहीं रामनगर महाविद्यालय के गुरु नितिन ने लोगों को अपने निवास पर ही योग कराकर दैनिक जीवन में फायदों से रूबरू कराया. योग गुरु ने बताया कि योग प्रतिदिन करना चाहिए जिससे शरीर के साथ मन शांत रह सकें. उन्होंने बताया कि योग से कई बीमारियां दूर हो जाती हैं. वहीं उज्जवला समिति की संरक्षक गणेश रावत ने बताया कि रामनगर में पिछले तीन सालों से एक विशाल रूप में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता था. वहीं कोरोना के चलते इस बार फेसबुक के माध्यम से दर्शकों को ऑनलाइन योग शिक्षा दी गई.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: योगा ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत कौर ने योग को बताया जरूरी, कहा बीमारियां भागती हैं दूर

बेरीनाग

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बेरीनाग के विभिन्न हिसों में योग दिवस धूमधाम से मनाया गया. योग को लेकर सुबह से ही जिले के कई हिस्सों में सामाजिक दूरी बनाकर योग शिविर का आयोजन किया गया. गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला और ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने योग किया. इस मौके पर लोगों से प्रतिदिन योग करने की अपील करते हुए अपने जीवन में योग को हिस्सा बनाने को कहा गया.

यह भी पढ़ें: सूर्य ग्रहणः सूतक लगने पर आज रात 10.25 बजे से चारधाम के कपाट होंगे बंद, इन बातों का रखें खास ख्याल

सोमेश्वर

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सोमेश्वर जिले में स्कूली बच्चों ने अपने घरों में रहकर योग किया. जबकि आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी के छात्रों ने ऑनलाइन योगा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया.

देहरादून/श्रीनगर/सोमेश्वर/रामनगर/बेरीनाग: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश में आज 21 जून को छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर लोगों ने सोशल-डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपने घरों पर ही योग किया. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर सहित कई अन्य जिलों में भी लोगों ने इस बार वर्चुअल तरीके से विश्व योग दिवस मनाया.

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते सरकार ने सोशल-डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सभी से अपने घरों में रहकर योग करने की अपील की थी. जिसे देशभर में छठे विश्व योग दिवस के अवसर पर पूरी तरह से ध्यान रखा गया. विभिन्न संस्थाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से जूम एप और अन्य एप की मदद से लोगों को योग के लिए प्रेरित किया. साथ ही घरों पर ही रहकर उन्हें एप के जरिए योग कराया. बताते चलें कि कोरोना महामारी के चलते इस बार विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच योग भी होगा वर्चुअल, जानिए कैसी है 21 जून की तैयारी

श्रीनगर

आज विश्वभर में योग दिवस मनाया गया. ऐसे में श्रीनगर में एक ऐसे योगी हैं. जिन्होंने देश में लॉकडाउन होने के बाद से ही लोगों को ऑनलाइन योग की शिक्षा देना शुरू कर दिया. योग प्रशिक्षु गणेश भट्ट विभिन्न आसनों और प्राणायामों के जरिए लोगों को इम्युनिटी बूस्ट करने के बारे में बताते हैं. ये हर दिन सुबह 6 बजे से 7 बजे तक ऑनलाइन योग की शिक्षा देते हैं. आज उन्होंने फेसबुक लाइव और विभिन्न सोशल मीडिया के जरिए लोगों को योग की बारीकी सिखाई. योग प्रशिक्षु गणेश भट्ट के इस प्रयास को सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष अतरसिंह असवाल ने भी सहारा.

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच योग भी होगा वर्चुअल, जानिए कैसी है 21 जून की तैयारी

रामनगर

इस साल कोविड 19 के चलते अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम वर्चुअल रही. इस बार घर में रहते हुए अपने परिवार के साथ सभी ने ऑनलाइन योग किया. वहीं रामनगर महाविद्यालय के गुरु नितिन ने लोगों को अपने निवास पर ही योग कराकर दैनिक जीवन में फायदों से रूबरू कराया. योग गुरु ने बताया कि योग प्रतिदिन करना चाहिए जिससे शरीर के साथ मन शांत रह सकें. उन्होंने बताया कि योग से कई बीमारियां दूर हो जाती हैं. वहीं उज्जवला समिति की संरक्षक गणेश रावत ने बताया कि रामनगर में पिछले तीन सालों से एक विशाल रूप में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता था. वहीं कोरोना के चलते इस बार फेसबुक के माध्यम से दर्शकों को ऑनलाइन योग शिक्षा दी गई.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: योगा ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत कौर ने योग को बताया जरूरी, कहा बीमारियां भागती हैं दूर

बेरीनाग

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बेरीनाग के विभिन्न हिसों में योग दिवस धूमधाम से मनाया गया. योग को लेकर सुबह से ही जिले के कई हिस्सों में सामाजिक दूरी बनाकर योग शिविर का आयोजन किया गया. गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला और ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने योग किया. इस मौके पर लोगों से प्रतिदिन योग करने की अपील करते हुए अपने जीवन में योग को हिस्सा बनाने को कहा गया.

यह भी पढ़ें: सूर्य ग्रहणः सूतक लगने पर आज रात 10.25 बजे से चारधाम के कपाट होंगे बंद, इन बातों का रखें खास ख्याल

सोमेश्वर

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सोमेश्वर जिले में स्कूली बच्चों ने अपने घरों में रहकर योग किया. जबकि आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी के छात्रों ने ऑनलाइन योगा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया.

Last Updated : Jun 21, 2020, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.