काशीपुर/हरिद्वार: कोरोना काल में धार्मिक आयोजनों का स्वरूप भी इस बार बदला हुआ नजर आ रहा है. इस बार काशीपुर में 100 वर्षों से ज्यादा के इतिहास में पहली बार रावण और कुंभकरण के पुतलों की लंबाई घटा दी गई है. अनलॉक-5 की गाइडलाइन के तहत धार्मिक आयोजनों में 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है. बाध्यता के चलते रामनगर रोड स्थित श्री राम लीला मैदान में प्रत्येक वर्ष होने वाली रामलीला के मंचन को कमेटी ने रद्द कर दिया था. रामलीला मैदान में इस बार दशहरा पर्व को लेकर रावण और कुंभकरण के पुतलों की लंबाई 55 फीट से घटाकर 15 से 16 फीट कर दी है.
यह भी पढ़ें-नाराज बन्नू बिरादरी: दशहरा में घटा दशानन का कद, केवल 20 लोग हो सकेंगे शामिल
हरिद्वार में पुतला दहन पर पाबंदी
वहीं हरिद्वार में इस बार दशहरे के अवसर पर सार्वजनिक रूप से रावण के पुतला दहन पर पाबंदी रहेगी. कोरोना के चलते जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. वहीं रामलीला कमेटी लाइव और अन्य माध्यमों से पुतला दहन के कार्यक्रम को प्रसारित कर सकती है. अगर रामलीला कमेटी ने प्रशासनिक अनुमति के बिना कार्यक्रम आयोजित किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए जिलाधिकारी की ओर से विशेष एडवाइजरी जारी की गई है. सभी एसडीएम ने अपने-अपने क्षेत्रों में रामलीला कमेटियों के साथ बैठक कर इस आदेश के पालन के लिए निर्देश दिए हैं.