काशीपुर/नैनीताल: नैनीताल जनपद के हल्द्वानी उपकारागार में कैदी की मौत के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. हाईकोर्ट ने केस सीबीआई को सौंपने का फैसला सुनाया है. साथ ही मामले में नैनीताल एसएसपी को तत्काल हटाये जाने और कैदी की मौत के मामले में चारों बंदी रक्षकों को जिले से बाहर तबादला किए जाने के आदेश दिये हैं.
बता दें, 5 मार्च को हल्द्वानी जेल में काशीपुर के कैदी प्रवेश कुमार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रवेश कुमार की पत्नी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई थी. मामले में हाईकोर्ट से न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की एकलपीठ ने फैसला सुनाया है. साथ ही तीन दिन में एफआईआर समेत अन्य कागजात सीबीआई को सौंपने के आदेश दिये हैं.