काशीपुर: देशभर में होली की धूम मची है. हर कोई अबीर-गुलाल में सराबोर नजर आ रहा है. आपसी भाईचारे और सौहार्द के इस त्योहार पर जिले के बाजपुर में लोगों ने कौमी एकता एक अनूठी मिसाल पेश की है. जहां दोनों समुदाय के लोगों ने साथ मिलकर जमकर होली खेली. इस दौरान मुस्लिम भाईयों ने कहा कि कोई भी ताकत उनके आपसी भाईचारे को कम नहीं कर सकती.
बता दें कि होली के पावन अवसर पर उधम सिंह नगर के बाजपुर से गंगा-जमुनी तहजीब को बयां करती तस्वीर सामने आई है. जहां हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने होली से एक दिन पहले होलिका पर लकड़ियां रखने का काम किया. साथ ही इस मौके पर मिल-जुलकर एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.
पढ़ें:आचार संहिता का होली पर भी असर, किसी भी प्रकार के गिफ्ट देने पर माना जाएगा उल्लघंन
मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि यहां लोगों हर त्योहार एक साथ मिलकर मनाते हैं. होली आपसी सौहार्द का त्योहार है और सभी लोग इस त्योहार को भाईचारे के साथ मनाते हैं. वहीं, हिन्दू समुदाय के लोगों का कहना है कि यहां पर दोनों समुदाय के बीच कोई मतभेद नहीं है. यहां हर त्योहार सभी धर्मों के लोग मिल-जुलकर बड़े धूमधाम के साथ मनाते हैं.