ETV Bharat / city

पुलिस ने किया लाखों की चोरी का खुलासा, आरोपी समेत 3 गिरफ्तार

काशीपुर पुलिस ने बीते महीने रेलवे कॉलोनी में हुई लाखों की चोरी की घटना का खुलासा किया. जिसमें चोरी किया गया सामान शत प्रतिशत बरामद कर लिया गया है. वही घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त तथा उसकी सास और साले समेत सभी 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 8:55 PM IST

पुलिस ने किया लाखों की चोरी का खुलासा,

काशीपुर: बीते महीने टांडा उज्जैन क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य अभियुक्त समेत उसके दो अन्य रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया.

पुलिस ने किया लाखों की चोरी का खुलासा.

चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई थी. उन्होंने बताया कि बीते रोज उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ टांडा तिराहे पर संदिग्धों की तलाश में चैकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक नशेड़ी किस्म का व्यक्ति जसपुर अड्डे पर यात्रियों को अपनी मजबूरी बताकर सस्ते दामों में लैपटाॅप बेचने का प्रयास कर रहा है. सूचना पर उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, एसआई ललित पांडे अपने टीम के साथ के साथ जसपुर अड्डे पहुंचे. जहां उन्होंने नशेड़ी को पकड़कर पूछताछ की. जब नशेड़ी के बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग से एक लैपटाॅप तथा एक मोबाइल बरामद हुआ.

पढ़ें-देश की पहली और उत्तराखंड की पूर्व महिला DGP कंचन चौधरी भट्टाचार्य का निधन

पुलिस ने जब उससे लैपटॉप का बिल दिखाने के लिए कहा कि तो उसने रेलवे कॉलोनी की चोरी को कबूल कर लिया. उसने बताया कि इसके अलावा उसने वहां से सोने का हार, चेन, एक अंगूठी तथा कान के टाॅप्स व पांच चांदी के सिक्के तथा कछ नकदी भी चोरी की. उसने बताया कि चोरी किया सामान उसने अपने ससुराल वालों को बेचने के लिए दे दिया था.

पढ़ें-कुमाऊं में इस जगह से था महात्मा गांधी को प्रेम, अब बदलेगी तस्वीर

पुलिस की पूछताछ के दौरान नशेड़ी शमीम ने चोरी की बात कबूल की है. जिसके बाद सामान का बरामदगी के लिए एक पुलिस टीम गठित कर उसके ससुराल भेजी गई. जहां से चोरी किये गये सामान के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. एएसपी डॉ जगदीश चंद्र ने चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 1500 रुपये इनाम देने की घोषणा भी की है.

काशीपुर: बीते महीने टांडा उज्जैन क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य अभियुक्त समेत उसके दो अन्य रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया.

पुलिस ने किया लाखों की चोरी का खुलासा.

चोरी की घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई थी. उन्होंने बताया कि बीते रोज उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ टांडा तिराहे पर संदिग्धों की तलाश में चैकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक नशेड़ी किस्म का व्यक्ति जसपुर अड्डे पर यात्रियों को अपनी मजबूरी बताकर सस्ते दामों में लैपटाॅप बेचने का प्रयास कर रहा है. सूचना पर उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, एसआई ललित पांडे अपने टीम के साथ के साथ जसपुर अड्डे पहुंचे. जहां उन्होंने नशेड़ी को पकड़कर पूछताछ की. जब नशेड़ी के बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग से एक लैपटाॅप तथा एक मोबाइल बरामद हुआ.

पढ़ें-देश की पहली और उत्तराखंड की पूर्व महिला DGP कंचन चौधरी भट्टाचार्य का निधन

पुलिस ने जब उससे लैपटॉप का बिल दिखाने के लिए कहा कि तो उसने रेलवे कॉलोनी की चोरी को कबूल कर लिया. उसने बताया कि इसके अलावा उसने वहां से सोने का हार, चेन, एक अंगूठी तथा कान के टाॅप्स व पांच चांदी के सिक्के तथा कछ नकदी भी चोरी की. उसने बताया कि चोरी किया सामान उसने अपने ससुराल वालों को बेचने के लिए दे दिया था.

पढ़ें-कुमाऊं में इस जगह से था महात्मा गांधी को प्रेम, अब बदलेगी तस्वीर

पुलिस की पूछताछ के दौरान नशेड़ी शमीम ने चोरी की बात कबूल की है. जिसके बाद सामान का बरामदगी के लिए एक पुलिस टीम गठित कर उसके ससुराल भेजी गई. जहां से चोरी किये गये सामान के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. एएसपी डॉ जगदीश चंद्र ने चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 1500 रुपये इनाम देने की घोषणा भी की है.

Intro:Summary- काशीपुर पुलिस ने बीते मई माह में रेलवे कॉलोनी में सुनील कुमार नामक व्यक्ति के घर में हुई लाखों की चोरी की घटना का आज खुलासा करते हुए चोरी गया शत प्रतिशत सामान बरामद कर लिया वही घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त तथा उसकी सास और साले समेत सभी 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

एंकर- काशीपुर पुलिस ने बीते मई माह में टांडा उज्जैन क्षेत्र के आवास विकास के पास स्थित रेलवे कालौनी में सुनील कुमार के यहां हुई लाखों की चोरी की घटना का अनावरण करते हुए चोरी की घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त समय चोरी का सामान बिकवाने में उसकी मदद करने वाले दो अन्य रिश्तेदारों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को पकड़ कर आईपीसी की धारा 454/380/411 के तहत चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

Body:वीओ- चोरी की घटना का खुलासा आज कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र ने किया। इस दौरान खुलासा करते हुए एएसपी डाॅ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि मामले का खुलासा करने के लिए प्रभारी निरीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। बीते रोज उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ टांडा तिराहे पर संदिग्धों की तलाश में चैकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक नशेडी किस्म का व्यक्ति जसपुर अड्डे पर यात्रियों को अपनी मजबूरी बताकर सस्ते दामों में लैपटाॅप बेचने का प्रयास कर रहा है। इस सूचना पर उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार s.i. ललित पांडे तथा टीम के अन्य साथियों के साथ जसपुर अड्डे के सामने मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंचे तथा उक्त हुलिये वाले व्यक्ति को पकड़कर उसका नाम पता पूछा तो उस व्यक्ति ने अपना नाम भोला उर्फ शमीम पुत्र स्व. शहीद अहमद निवासी विजय नगर नई बस्ती, थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर बताया। उसके कैरी बैग की तलाशी ली गई तो उसके अन्दर से एक लैपटाॅप तथा एक मोबाइल बरामद हुआ। उक्त मोबाइल व लैपटाॅप का बिल दिखाने को कहा तो उसने बतायश कि उसने रेलवे कालोनी में चोरी की थी और यह लैपटाॅप व गोबाइल उसी चोरी के हैं। इनके अलावा उस घर से सोने का हार, चेन तथा एक अंगूठी तथा कान के टाॅप्स व पांच चांदी के सिक्के तथा कछ नकदी भी चोरी की थी, जोकि उसने अपनी अपनी ससुराल करूला अहमद नगर, गली नम्बर 1, में अपनी सास व साले को ब्रिकी करने हेतु दिये हैं।
वीओ- पुलिस की पूछताछ के दौरान अभियुक्त भोला उर्फ शमीम ने चोरी के बाकी सामान भी बरामद कराने की बात बताई। जिस पर एक पुलिस टीम गठित कर बरामदगी हेतु अभियुक्त की ससुराल भेजा। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की ससुराल करूला अहमद नगर, गली नम्बर 1 मुरादाबाद जाकर अभियुक्त की सास कल्लो पत्नी स्व. नबी जान से एक सोने का हार, एक सोने का मंगल सूत्र तथा कान के टाॅप्स मय झुमकी एवं नकदी 20, 000/- रूपये तथा अभियुक्त के साले तसलीम पुत्र स्व. नबीजान के कब्जे से दो सोने की चैन तथा एक सोने की अंगूठी तथा पांच चादी के सिक्के बरामद किये। एएसपी डॉ जगदीश चंद्र ने बताया कि चोरी गया सामान शत-प्रतिशत बरामद कर लिया गया है उन्होंने घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 1500 रुपये इनाम देने की भी घोषणा की।
बाइट- डॉक्टर जगदीश चंद्र, एएसपीConclusion:
Last Updated : Aug 27, 2019, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.