काशीपुर:देशभर में चल रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में टॉप रैंकिंग पाने के लिए काशीपुर नगर निगम हरसंभव प्रयास कर रहा है. इसके लिए नगर निगम की ओर से विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बीते शुक्रवार नगर निगम ने मान्यता प्राप्त स्कूल संचालकों को स्वच्छता एप्प को जानकारी दी.
काशीपुर को नंबर एक रैंकिंग में लाने के लिए काशीपुर की सभी संस्थाओं व सभी नागरिकों ने एकजुट होकर स्वच्छता में अपना योगदान देना शुरू कर दिया है. इसके लिए सभी वॉर्डो के पार्षद अपने-अपने वॉर्ड में स्वच्छता सर्वेक्षण कर रहे हैं. वहीं काशीपुर के सभी नागरिक भी इस काम में जुट गये हैं. अब इस नगर निगम इस कड़ी में स्कूलों को भी जोड़ रहा है. बीते रोज नगर निगम ने क्षेत्र के सभी स्कूल संचालक व संस्थापकों को स्वच्छता एप की जानकारी दी. जिसमें उन्हें वोटिंग के बारे में समझाया गया.
पढ़ें-ऋषिकेश: 200 बीघा अवैध प्लॉटिंग को MDDA करेगा ध्वस्त, एक हफ्ते का अल्टीमेटम
काशीपुर नगर निगम में ऊषा चौधरी ने स्वच्छता एप को किस तरीके से ऑपरेट किया जाएगा ये प्रक्रिया सभी को बताई. नगर आयुक्त बंसीधर तिवारी ने सभी अध्यापकों एवं संस्थाओं को स्वच्छता एप डाउनलोड करने और वोटिंग करने की जानकारी दी. उन्होंने लोगों से अपील की अगर कहीं किसी काम में देरी होती है तो उसकी जानकारी भी इस एप के जरिए निगम तक पहुंचाये. उन्होंने कहा स्वच्छता सर्वेक्षण सिर्फ वोटिंग नहीं बल्कि शहर की सफाई का आईना है, इसलिए सभी लोग इसमें हिस्सेदार बने.