काशीपुर: जंगल से भटक कर एक नर चीतल शहर में आ गया. जहां कुत्तों के हमले से बचने के लिए चीतल द्रोणसागर नहर में गिर गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने चीतल को बमुश्किल सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया.
दरअसल, प्रदेश भर में कोविड-19 के प्रकोप के चलते चल रहे लॉकडाउन के बीच जंगली जानवर लगातार आबादी की तरफ रुख कर रहे हैं. इसी का एक नजारा आज काशीपुर के जसपुर खुर्द क्षेत्र में देखने को मिला. जसपुर खुर्द के पास रहने वाले लोगों ने द्रौणासागर नहर में एक चीतल को पानी मे गिरा हुआ देखा. जिसकी सूचना पार्षद अनिल कुमार ने वन विभाग को दी.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से कोविड-19, अन्य मुद्दों पर बात की
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने चीतल का रेस्क्यू कर नहर से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे इलाज के लिए रामनगर पशु चिकित्सालय भेज दिया गया. वहीं पार्षद अनिल कुमार ने बताया कि कुत्तों के हमले से चीतल घायल हो गया था. स्वस्थ होने के बाद उसको वापस जंगल मे छोड़ दिया जाएगा.