काशीपुर: जिले में दो दिन पहले जसपुर विधायक आदेश चौहान के घर के पास खेतों में गुलदार के नवजात शावक मिले. इन शावकों को एक मादा गुलदार रात के अंधेरे में अपने साथ जंगल में ले गई. वहीं गुलदार की दस्तक से ग्रामीण दहशत में हैं.
बता दें कि जसपुर में निवारमंडी गांव में सरकारी ट्यूबवेल के पास दो दिन पहले स्थानीय विधायक आदेश सिंह चौहान के घर से चंद कदमों की दूरी पर गन्ने के खेत में गन्ना काट रहे ग्रामीणों ने गुलदार के चार शावकों को देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग इनकी लगातार निगरानी क ररही थी. साथ ही ग्रामीणों को खेत में नहीं जाने की हिदायत भी दी गई थी. जिसके बाद शावकों को रात के अंधेरे में एक मादा गुलदार उठा ले गई.
यह भी पढ़ें: छत पर साइकिल चलाकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सुधीर बने मिसाल
दक्षिणी जसपुर के पतरामपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शेखर तिवारी के अनुसार, मादा गुलदार अपने तीन शावकों को ले गई .जबकि एक शावक को बीती रात्रि ले गई. इस बारे में स्थानीय विधायक आदेश चौहान ने वन क्षेत्रधिकारी से क्षेत्र में गश्त बढ़ाए जाने और गुलदार से ग्रामीणों की सुरक्षा की बात की. विधायक आदेश चौहान ने बताया कि इसके पहले भी क्षेत्र में दो बार गुलदार द्वारा ग्रामीणों पर हमला किया जा चुका है. इस समय लॉकडाउन चल रहा है और ग्रामीणों की आवाजाही कम है. ऐसा में खेतों में जाने वाले ग्रामीणों पर गुलदार के हमले का आतंक बना हुआ है. ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है.