काशीपुर: रविवार को मुरादाबाद रोड स्थित अनाज मंडी में पल्लेदार और ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के बीच मामूली विवाद ने अचानक तूल पकड़ लिया. देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ गया कि ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने फोन कर अपने अन्य साथियों को वहां बुला लिया. जिसके बाद कार से मौके पर पहुंचे लोगों ने अनाज मंडी में हवाई फायरिंग की. जिसके बाद अनाज मंडी में अफरा तफरी मच गई. घटना के बाद से ही मंडी में दहशत का माहौल है.
काशीपुर की अनाज मंडी में पल्लेदार और ट्रैक्टर ट्राली चालक दो लोगों की मामूली विवाद ने अचानक तूल पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों में जमकर हाथापाई हुई. हाथापाई की सूचना पर एक पक्ष ने अपने अन्य साथियों को सूचना दी. जिसके बाद कुछ लोग कार में सवार होकर अनाज मंडी पहुंचे और वहीं, पहुंचकर अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी. जिसके कारण अनाज मंडी में हड़कंप मच गया.
बता दें कि काशीपुर की गुरु नानक राइस मिल से एक ट्रैक्टर ट्राली अनाज मंडी आई थी. जहां ट्रैक्टर ट्राली चालक और पल्लेदार के बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी. घटना की सूचना मिलते ही कुंडा थाना पुलिस अनाज मंडी पहुंची गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. काशीपुर एएसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि उत्तराखंड में मतदान होने के बाद भी आचार संहिता लगी हुई है. जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने लोगों के लाइसेंसी हथियारों को भी जब्त कर रखा है. ऐसे में हवाई फायरिंग की घटना अपने आप में बहुत से सवाल खड़े करती है.