काशीपुर: नगर कोतवाली में शुक्रवार को तहरीर देकर देवी जागरण में काम करने वाली एक नाबालिग कलाकार ने अपने साथी कलाकारों पर उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. आरोपी युवक सुल्तानपुर पट्टी और बाजपुर के रहने वाले हैं. वहीं, पुलिस अब मामले को गंभीरता देखते हुए जांच में जुट गई है.
दरअसल, बाजपुर क्षेत्र के बन्ना खेड़ा की रहने वाली एक किशोरी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी जान पहचान काशीपुर क्षेत्र के वासियों वाला मंदिर के पास रहने वाले युवक से हुई. वह युवक जागरण पार्टी में काम करता है. इसके बाद पीड़िता भी युवक के साथ जागरण पार्टी में जाने लगी. पुलिस को दी गई तहरीर के माध्यम से नाबालिग ने आरोप लगाया कि संगीत सिखाने के बहाने आरोपी पीड़िता को अपने घर काशीपुर बुलाने लगा. युवक करीब 6 माह से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है और किसी को बताने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसके अलावा पीड़िता ने बताया कि इस दौरान जागरण पार्टी में उसके साथ काम करने वाले सुल्तानपुर पट्टी निवासी एक युवक उसे घर लेकर गया जहां उसने दुष्कर्म का प्रयास किया.
इसे भी पढ़ेंः अल्मोड़ा: किसान मेले में खेती की उन्नत तकनीकों को काश्तकारों से किया साझा
वहीं. बाजपुर के रहने वाले युवक ने घर ले जाते समय रास्ते में दुष्कर्म का प्रयास किया. जिसके बाद पीड़िता ने काशीपुर की आर्टिस्ट्स एंड साउंड एसोसिएशन से संपर्क साधा और एसोसिएशन के पदाधिकारियों के माध्यम से काशीपुर कोतवाली प्रभारी से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई. जिसके बाद कोतवाली प्रभारी चंद्र मोहन सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच अपने अधीनस्थों को सौंप दी है.