ETV Bharat / city

काशीपुर: पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी, पीड़ित ने दी तहरीर - काशीपुर कुंडा थाना

काशीपुर में पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपये की ठगी की गई है. मामले में पीड़ित ने कुंडा थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

Kashipur crime news
काशीपुर न्यूज
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 7:39 PM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुंडा थाना क्षेत्र में इंडियन आयल का पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर एक व्यापारी से ठगी की गई है. पीड़ित ने कुंडा थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, कुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले शशांक अग्रवाल पुलिस को दी गई तहरीर बताया कि उनके पास मुकेश नाम के एक व्यक्ति फोन आया. उसने बताया कि उनका पेट्रोल पंप स्वीकृत हो गया है. उसने स्वयं को इंडियन आयल कार्पोरेशन का एक्जीक्यूटिव अधिकारी बताया. मुकेश ने शशांक से अपनी जमीन के कागज मेल करने के लिए कहा, जिस पर बीती 31 अगस्त को उन्होंने मुकेश द्वारा बताये गये मेल पर कागज भेज दिये.

पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी.

2 सितंबर को मुकेश ने उन्हें फिर फोन पर सूचना दी की आपके जमीन के कागज सही हैं, इसलिए 25000 रूपये रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करें और कोटक महिंद्रा बैंक का खाता नंबर इंडियन आयल कार्पोरेशन का बताते हुए दिया. शशांक ने बताये गये खाते में 25000 रूपये जमा करा दिये, जिसकी रसीद भी उन्हें इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के नाम से मिल गई. अब शक की गुंजाइश नहीं थी, लेकिन इसके बाद मुंबई के घाटकोपर स्थित कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा के दो अलग अलग खातों में शशांक से रूपये जमा कराये गये.

पढ़ें- महाकुंभ 2021: सीमित रूप से आयोजन, साधु-संतों से बैठक के बाद होगा अंतिम फैसला

इस बीच 30 लाख 85 हजार 998 रुपये वह जमा कर चुके थे, लेकिन कथित इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड की ओर से उन्हें पेट्रोल पंप लगाने के लिए कोई सामग्री नहीं दी गई तो उनका माथा ठनका. इस पर उन्होंने जिस खाते में पैसा जमा किया उसकी जानकारी की तो वह सन्न रह गये. वह खाता किसी मुजाहिद्दीन इस्लाम नामक व्यक्ति का निकला. शशांक अग्रवाल ने कुंडा पुलिस को दी तहरीर में मुकेश, जायसवाल, राहुल बंसल और कोटक महिंद्रा बैंक के अधिकारी के खिलाफ धोखाखड़ी की तहरीर दी है.

इस मामले में काशीपुर सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ ठगी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुंडा थाना क्षेत्र में इंडियन आयल का पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर एक व्यापारी से ठगी की गई है. पीड़ित ने कुंडा थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, कुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले शशांक अग्रवाल पुलिस को दी गई तहरीर बताया कि उनके पास मुकेश नाम के एक व्यक्ति फोन आया. उसने बताया कि उनका पेट्रोल पंप स्वीकृत हो गया है. उसने स्वयं को इंडियन आयल कार्पोरेशन का एक्जीक्यूटिव अधिकारी बताया. मुकेश ने शशांक से अपनी जमीन के कागज मेल करने के लिए कहा, जिस पर बीती 31 अगस्त को उन्होंने मुकेश द्वारा बताये गये मेल पर कागज भेज दिये.

पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी.

2 सितंबर को मुकेश ने उन्हें फिर फोन पर सूचना दी की आपके जमीन के कागज सही हैं, इसलिए 25000 रूपये रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करें और कोटक महिंद्रा बैंक का खाता नंबर इंडियन आयल कार्पोरेशन का बताते हुए दिया. शशांक ने बताये गये खाते में 25000 रूपये जमा करा दिये, जिसकी रसीद भी उन्हें इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के नाम से मिल गई. अब शक की गुंजाइश नहीं थी, लेकिन इसके बाद मुंबई के घाटकोपर स्थित कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा के दो अलग अलग खातों में शशांक से रूपये जमा कराये गये.

पढ़ें- महाकुंभ 2021: सीमित रूप से आयोजन, साधु-संतों से बैठक के बाद होगा अंतिम फैसला

इस बीच 30 लाख 85 हजार 998 रुपये वह जमा कर चुके थे, लेकिन कथित इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड की ओर से उन्हें पेट्रोल पंप लगाने के लिए कोई सामग्री नहीं दी गई तो उनका माथा ठनका. इस पर उन्होंने जिस खाते में पैसा जमा किया उसकी जानकारी की तो वह सन्न रह गये. वह खाता किसी मुजाहिद्दीन इस्लाम नामक व्यक्ति का निकला. शशांक अग्रवाल ने कुंडा पुलिस को दी तहरीर में मुकेश, जायसवाल, राहुल बंसल और कोटक महिंद्रा बैंक के अधिकारी के खिलाफ धोखाखड़ी की तहरीर दी है.

इस मामले में काशीपुर सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ ठगी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.