ETV Bharat / city

डबल मर्डर: मां-बेटी का धारदार हथियार से कत्ल कर झाड़ियों में फेंका, पूर्व दामाद ने रचा खेल

जसपुर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. मां और बेटी की धारदार हथियारों से हत्या करने के बाद शवों को झाड़ियों में फेंक दिया गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पहले दामाद ने अपने पत्नी का रिश्ता कहीं और तय होने के बाद खुन्नस खाते हुए मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

mother-daughter
डबल मर्डर
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 5:58 PM IST

जसपुर: उधमसिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर बड़ियोवाला मार्ग पर दो महिलाओं के शव झाड़ियों के बीच पड़े मिले. जांच में पता चला है कि दोनों मां और बेटी हैं, जिनकी धारदार हथियार से हत्‍या की गई है. डबल मर्डर की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मंगलवार (17 अगस्त) की सुबह भोगपुर बड़ियोवाला मार्ग पर इन दोनों महिलाओं के शव खून से लथपथ पाए गए. दोनों की पहचान जीत कौर (70 वर्षीय) और उनकी बेटी परमजीत कौर (35 वर्षीय) के रूप में की गई है. हत्या की जानकारी परमजीत की 8 साल की बेटी ने परिवार वालों को दी जो घटना के समय वहां मौजूद थी.

हत्या के पीछे की कहानी: एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतका परमजीत कौर का तलाक हो गया था, जिसके बाद वो अपनी मां के पास भोगपुर गांव में ही रहती थी. उनके साथ जीत कौर की भतीजी बलविंदर कौर भी रहती थी, उसका भी तलाक हो गया था. बलविंदर को जीत ने गोद लिया था. हालांकि, तलाक के बाद भी बलविंदर अपने पूर्व पति बंटी (टांडा प्रभापुर निवासी) से मोबाइल पर बात किया करती थी. ये बात जीत कौर को नागवार गुजरी और उन्होंने बलविंदर की शादी तय दी. शादी की तारीख आगामी 28 अगस्त को तय हुई थी.

मां-बेटी का धारदार हथियार से कत्ल.

ये भी पढ़ें: देर रात तक बर्थ-डे पार्टी, अगले दिन मिला शव, जांच में खुला चौंकाने वाला राज

उधर, जब बलविंदर के पूर्व पति बंटी को इस शादी का पता चला तो वो रविवार (15 अगस्त) शाम भोगपुर गांव पहुंचा और जीत कौर और परमजीत कौर से उसका झगड़ा हो गया. इस दौरान जीत कौर ने बंटी को बुरा भला कहा और उसकी भी पिटाई की, जिससे आग बबूला होकर बंटी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर चला गया. पुलिस हत्या का यही कारण मान रही है.

झगड़े के दो दिन बाद हत्या: घटना के बाद सभी ने बात आई-गई हो गई लेकिन बंटी अपनी सास जीत और बड़ी साली परमजीत को मारने की ठान चुका था. मंगलवार (17 अगस्त) सुबह परमजीत अपनी 8 साल की बेटी और मां जीत के साथ बैंक के कार्य से जसपुर आ रही थी, तभी रास्ते में बढ़ियोबाला गांव के पास बंटी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों पर कई वार किये और फरार हो गए. घटनास्थल पर मौजूद परमजीत कौर की 8 वर्षीय बेटी तुरंत भागते हुए घर पहुंची और लोगों को हत्या की जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. उनके मुताबिक हत्याकांड में दो से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं. इस दोहरे हत्याकांड के जल्द खुलासे के लिए जसपुर कोतवाल जगदीश सिंह देउपा और एसएसआई मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया है. एसओजी टीम की भी मदद ली जा रही है. पुलिस घटनास्थल से जसपुर तक के मार्ग के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक कर रही है.

जसपुर: उधमसिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर बड़ियोवाला मार्ग पर दो महिलाओं के शव झाड़ियों के बीच पड़े मिले. जांच में पता चला है कि दोनों मां और बेटी हैं, जिनकी धारदार हथियार से हत्‍या की गई है. डबल मर्डर की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मंगलवार (17 अगस्त) की सुबह भोगपुर बड़ियोवाला मार्ग पर इन दोनों महिलाओं के शव खून से लथपथ पाए गए. दोनों की पहचान जीत कौर (70 वर्षीय) और उनकी बेटी परमजीत कौर (35 वर्षीय) के रूप में की गई है. हत्या की जानकारी परमजीत की 8 साल की बेटी ने परिवार वालों को दी जो घटना के समय वहां मौजूद थी.

हत्या के पीछे की कहानी: एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतका परमजीत कौर का तलाक हो गया था, जिसके बाद वो अपनी मां के पास भोगपुर गांव में ही रहती थी. उनके साथ जीत कौर की भतीजी बलविंदर कौर भी रहती थी, उसका भी तलाक हो गया था. बलविंदर को जीत ने गोद लिया था. हालांकि, तलाक के बाद भी बलविंदर अपने पूर्व पति बंटी (टांडा प्रभापुर निवासी) से मोबाइल पर बात किया करती थी. ये बात जीत कौर को नागवार गुजरी और उन्होंने बलविंदर की शादी तय दी. शादी की तारीख आगामी 28 अगस्त को तय हुई थी.

मां-बेटी का धारदार हथियार से कत्ल.

ये भी पढ़ें: देर रात तक बर्थ-डे पार्टी, अगले दिन मिला शव, जांच में खुला चौंकाने वाला राज

उधर, जब बलविंदर के पूर्व पति बंटी को इस शादी का पता चला तो वो रविवार (15 अगस्त) शाम भोगपुर गांव पहुंचा और जीत कौर और परमजीत कौर से उसका झगड़ा हो गया. इस दौरान जीत कौर ने बंटी को बुरा भला कहा और उसकी भी पिटाई की, जिससे आग बबूला होकर बंटी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर चला गया. पुलिस हत्या का यही कारण मान रही है.

झगड़े के दो दिन बाद हत्या: घटना के बाद सभी ने बात आई-गई हो गई लेकिन बंटी अपनी सास जीत और बड़ी साली परमजीत को मारने की ठान चुका था. मंगलवार (17 अगस्त) सुबह परमजीत अपनी 8 साल की बेटी और मां जीत के साथ बैंक के कार्य से जसपुर आ रही थी, तभी रास्ते में बढ़ियोबाला गांव के पास बंटी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों पर कई वार किये और फरार हो गए. घटनास्थल पर मौजूद परमजीत कौर की 8 वर्षीय बेटी तुरंत भागते हुए घर पहुंची और लोगों को हत्या की जानकारी दी.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. उनके मुताबिक हत्याकांड में दो से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं. इस दोहरे हत्याकांड के जल्द खुलासे के लिए जसपुर कोतवाल जगदीश सिंह देउपा और एसएसआई मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया है. एसओजी टीम की भी मदद ली जा रही है. पुलिस घटनास्थल से जसपुर तक के मार्ग के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक कर रही है.

Last Updated : Aug 17, 2021, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.