ETV Bharat / city

स्मैक और 74 हजार नगदी के साथ युवक गिरफ्तार, यूपी से लाकर करता था सप्लाई - स्मैक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को जसपुर के चुहानान क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने हजारों की कीमत की स्मैक और 74 हजार नगदी बरामद की है.

पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार.
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 7:43 PM IST

उधम सिंह नगर: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को जसपुर के चुहानान क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने हजारों की कीमत की स्मैक और 74 हजार नगदी बरामद की है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार.

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला चुहानान से एक युवक को गुरफ्तार किया गया. जिसके पास से 13 पैकेट में साढ़े तीन ग्राम स्मैक बरामद किया गया. साथ ही 74 हजार रुपये की नगदी भी बरामद की गई है.

पढ़ें:उत्तरकाशी पहुंचे बीजेपी के 'शाह', कहा- अटल ने उत्तराखंड बसाया, मोदी ने संवारा

वहीं, पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी शहनवाज चुहानान का ही रहने वाला है. जिसे नशे की लत है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक यूपी के मुरादाबाद से मादक पदार्थ लाकर यहां बेचा करता था.

उधम सिंह नगर: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को जसपुर के चुहानान क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने हजारों की कीमत की स्मैक और 74 हजार नगदी बरामद की है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार.

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला चुहानान से एक युवक को गुरफ्तार किया गया. जिसके पास से 13 पैकेट में साढ़े तीन ग्राम स्मैक बरामद किया गया. साथ ही 74 हजार रुपये की नगदी भी बरामद की गई है.

पढ़ें:उत्तरकाशी पहुंचे बीजेपी के 'शाह', कहा- अटल ने उत्तराखंड बसाया, मोदी ने संवारा

वहीं, पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी शहनवाज चुहानान का ही रहने वाला है. जिसे नशे की लत है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक यूपी के मुरादाबाद से मादक पदार्थ लाकर यहां बेचा करता था.

Intro:एंकर-जसपुर मे पुलिस ने स्मेैेक के साथ एक युवक को गिरफतार किया हे।जिस के कबजे से पुलिस ने हजारों की कीमत की स्मेैेक के साथ ही 74 हजार की नकदी भी बरामद की हे।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया हे।साथ ही पुलिस इस से जुडे अन्य लोगों को भी चिंहित करने का प्रयास कर रही हे। Body:वीओं-जसपुर को आज उस समय सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने मुख्बिर की सूचना पर मौहल्ला चुहानान से एक युवक को हिरासत मे लिया उस के कबजे से पुलिस ने 13 पुढिये स्मैक बरामद की।जिस मे लगभग साढे तीन ग्राम स्मैक बरामद की हे।जिस की कीमत हजारों रूपये मे बताई जा रही हे।साथ ही पुलिस ने बेची गई स्मैक के 74 हजार रूपये भी बरामद किये हैं।पकडे गये आरोपी की पहचान षाहनवाज निवासी मौ0चुहानान के रूप मे हुई हे।पुलिस की माने तो पकडा गया आरोपी खुद भी स्मैक का आदि हे साथ ही यूपी के मुरादबाद क्षैत्र से लाकर यहाॅ अन्य युवाओं को भी बेचा करता था।पुलिस को लम्बे समय से षिकायत मिल रही थी।पुलिस धंघे मे जुडे अन्य लोगों की तलाष मे जुटी हें।जिन को चिंहित कर षीघ्र जेल भेज ने की बात कह रही हे।
बाईट-अबुल कलाम,कोतवाल जसपुर।Conclusion:एफ.वीओं-जसपुर मे बीते लम्बे समय से स्मैक की तसकरी की बात सामने आ रही हे।बडी संख्या मे क्षैत्र के युवा इस की गिरफत मे आकर अपनी जिंदगी तबाह कर रहे हैं।पुलिस अब इन नषे के सौदागरों पर कब तक षिकंजा कस पाती हे यह देखने वाली बात हे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.