उधम सिंह नगर: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को जसपुर के चुहानान क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने हजारों की कीमत की स्मैक और 74 हजार नगदी बरामद की है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला चुहानान से एक युवक को गुरफ्तार किया गया. जिसके पास से 13 पैकेट में साढ़े तीन ग्राम स्मैक बरामद किया गया. साथ ही 74 हजार रुपये की नगदी भी बरामद की गई है.
पढ़ें:उत्तरकाशी पहुंचे बीजेपी के 'शाह', कहा- अटल ने उत्तराखंड बसाया, मोदी ने संवारा
वहीं, पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी शहनवाज चुहानान का ही रहने वाला है. जिसे नशे की लत है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक यूपी के मुरादाबाद से मादक पदार्थ लाकर यहां बेचा करता था.