ETV Bharat / city

बहन के लिए कब्र खोद रहे भाई की मौत, एक साथ उठे दोनों के जनाजे

जसपुर के एक गांव में उस वक्त मातम छा गया जब बहन की मौत के बाद उसके लिए कब्र खोद रहे भाई की भी मौत हो गई. जिसके बाद दोनों को अलग-अलग कब्रों में दफनाया गया.

बहन के शव को दफनाने के लिए कब्र खोद रहे भाई की हुई मौत.
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 8:41 PM IST

जसपुर: एक गांव में अपनी बहन की मौत के बाद उसके लिए कब्र खोद रहे भाई की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. गांव में बहन और भाई का जनाजा एक साथ उठा, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है. बहन की मौत गंभीर बीमारी के चलते हुई थी. वहीं, देर शाम दोनों को अलग-अलग कब्रों में दफनाया गया.

बहन के शव को दफनाने के लिए कब्र खोद रहे भाई की हुई मौत.

जानकारी के मुताबिक ग्राम रामनगर वन निवासी नसरूद्दीन की 22 वर्षीय बेटी शहाना परवीन की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. शहाना की मौत होने के बाद परिजन कब्रिस्तान में कब्र खोदने के लिए गए थे. जिसमें शहाना का भाई मुकर्रम (25 वर्षीय) भी शामिल था. बताया जा रहा है कि कब्र की खुदाई के दौरान अचानक मुकर्रम की हालत बिगड़ी और वह गश खाकर कब्र में ही गिरा गया. जिसपर मौके पर मौजूद लोग मुकर्रम को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव में PM मोदी पर बरसी थी बाबा की कृपा, अब महाराष्ट्र CM ने भी जीत के लिए टेका मत्था

बताया जा रहा है कि मुकर्रम की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है. वहीं, गमगनीन माहौल में देर शाम मुकर्रम और उसकी चचेरी बहन को अलग-अलग कब्रों में दफनाया गया. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है.
उधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि मुकर्रम गांव में सैलून चलाता था. दो साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसका एक बेटा भी है.

जसपुर: एक गांव में अपनी बहन की मौत के बाद उसके लिए कब्र खोद रहे भाई की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. गांव में बहन और भाई का जनाजा एक साथ उठा, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है. बहन की मौत गंभीर बीमारी के चलते हुई थी. वहीं, देर शाम दोनों को अलग-अलग कब्रों में दफनाया गया.

बहन के शव को दफनाने के लिए कब्र खोद रहे भाई की हुई मौत.

जानकारी के मुताबिक ग्राम रामनगर वन निवासी नसरूद्दीन की 22 वर्षीय बेटी शहाना परवीन की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. शहाना की मौत होने के बाद परिजन कब्रिस्तान में कब्र खोदने के लिए गए थे. जिसमें शहाना का भाई मुकर्रम (25 वर्षीय) भी शामिल था. बताया जा रहा है कि कब्र की खुदाई के दौरान अचानक मुकर्रम की हालत बिगड़ी और वह गश खाकर कब्र में ही गिरा गया. जिसपर मौके पर मौजूद लोग मुकर्रम को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव में PM मोदी पर बरसी थी बाबा की कृपा, अब महाराष्ट्र CM ने भी जीत के लिए टेका मत्था

बताया जा रहा है कि मुकर्रम की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है. वहीं, गमगनीन माहौल में देर शाम मुकर्रम और उसकी चचेरी बहन को अलग-अलग कब्रों में दफनाया गया. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है.
उधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि मुकर्रम गांव में सैलून चलाता था. दो साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसका एक बेटा भी है.

Intro:summary_जसपुर के एक गांव मे उस समय गहरा मातम छा गया जब बहन की मौत के बाद उस के अंतिम संस्कार के लिये कब्र खोद रहे युवा भाई की भी हार्ड अटेक से मौत हो गई।जिस के बाद पूरे गांव मे मातमी संनाटा छा गया।चिक्तिसकों द्वारा युवक को मृत घोषित करने के बाद दोनों को एक साथ सपुर्द ए खाक किया गया।

एंकर-जसपुर मे चचेरी बहन की मौत पर कब्र खोद रहा भाई गश खाकर कब्र में गिर पड़ा। साथी उसे उठाकर एक निजी अस्पताल लाये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया।
Body:वीओं-ग्राम रामनगरवन निवासी नसीरुद्दीन की बेटी शहाना परवीन (22) की लंबे समय से तबीयत खराब चल रही थी। शहाना की मौत होने पर परिजन कब्रिस्तान में कब्र खोदने के लिये गये थे। इनमें शहाना का तहेरा भाई मुकर्रम (25) भी शामिल था। बताया जा रहा है कि कब्र की खुदाई के दौरान अचानक मुकर्रम की हालत बिगड़ी और वह गश खाकर कब्र में ही जा गिरा। साथ गये युवा उसे उठाकर अस्पताल ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बाद में शहाना की कब्र के पास ही दूसरी कब्र खुदवाकर भाई-बहन को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। परिजनों ने बताया कि मुकर्रम गांव में सैलून चलाता था। दो साल पहले उसकी शादी हुयी थी। उसका एक बेटा है।
बाईट-रईस अहमद,मृत्क का भाई
Conclusion:एक साथ दो जनाजे उठने से पूरे गांव मे मातम सा माहोल हे।अचानक घटी यह घटना लोगों की जुंबा पर चर्चा का विशय बनी हुई हे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.