जसपुर: मंगलवार को एसडीएम ने पुलिस और आरटीओं के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर स्कूली वाहनों की चेकिंग की. जहां उन्हें स्कूली वाहनों में क्षमता से दो गुना ज्यादा बच्चे बैठे मिले. साथ ही उन्होनें स्कूलों के बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल भी जाना. और स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर कई वाहन सीज किए.
बता दें कि नगर के बलदेव इन्टर कालेज के स्कूली वाहनों पर स्कूल की छुट्टी के समय एसडीएम ने चेकिंग अभियान चलाया. जहां वाहनों में क्षमता से दो गुना अधिक बच्चों को ठूस-ठूस कर बैठाया गया था. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बसों सहित आधा दर्जन से अधिक वाहनों को सीज किया.
वहीं एसडीएम सुन्दर सिंह ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक स्कूली वाहनों को सीज किया गया है. और उनके चालकों के लाईसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है. साथ ही उन्होनें बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और स्कूलों के प्रबंधक के खिलाफ भी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी.